रायपुर

25 लाख के 110 सेलफोन पुलिस ने ढूंढकर मालिकों को सौंपा
12-Jan-2022 5:00 PM
25 लाख के 110 सेलफोन पुलिस ने ढूंढकर मालिकों को सौंपा

नए साल के मौके पर दिया मोबाइल तोहफा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। 
सायबर सेल पुलिस ने बुधवार को चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन की खोजबीन पूरी कर लेने के बाद उसे उनके मालिकों को सौंपा। इस मौके पर मोबाइल की खोजबीन पूरी होने पर लोगों ने पुलिस की प्रशंसा की। एएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी और सिटी एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बरामद हुए 110 नग सेलफोन पीडि़त लोगों को बांटे। एएसपी माहेश्वरी ने बताया, ज्यादातर लोग फोन गुम होने के  बाद लोगों को चक्कर काटना पड़ता था। इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल ने खोजबीन कर पीडि़तों को लौटाने के निर्देश दिए। सायबर सेल की टीम विगत दो महीने से गुम हुए मोबाइल फोन और चोरी गए स्मार्ट फोन की तलाश में जुटी। शहर व शहर के बाहर के इलाकों से सौ से ज्यादा फोन को ट्रेस करने के बाद उसकी बरामदगी की। थानों और सायबर सेल के पास फोन के गुम होने की सूचना देने वाले आवेदकों को बुलाकर उन्हें फोन लौटाया गया। नए साल के मौके पर अपने खोए हुए मोबाइल फोन मिल जाने के बाद आवेदकों ने खुशी जाहिर करते हुए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, नए साल के मौके पर पुलिस ने मोबाइल तोहफा भेंट किया है। उनकी बड़ी परेशानी दूर हुई है। एएसपी के बताए अनुसार सायबर सेल की टीम द्वारा कुल 110 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 25,00,000 रुपये है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news