दन्तेवाड़ा

कोरोना वॉरियर्स को अब तक नहीं मिली प्रोत्साहन राशि, छजकां ने सौंपा ज्ञापन
12-Jan-2022 5:46 PM
कोरोना वॉरियर्स को अब तक नहीं मिली प्रोत्साहन राशि, छजकां ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 12 जनवरी। कोरोना वॉरियर्स को अब तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। उनको राशि दिलाने छजकां पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा।

छजकां का कहना है कि कोरोनाकाल वर्ष 2020 में नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत मितानिनों का प्रोत्साहन राशि के आधार पर सर्वे, टीकाकरण जैसे कार्यों के लिए चयन किया गया था। इन कार्यों को लेकर उन्हें प्रोत्साहन राशि मिलनी थी, मगर 8 महीने से भी ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद किसी भी विभाग कार्यालय से ये स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है कि इनको किस प्रकार से और किनके अंतर्गत कार्य करने के लिए रखा गया था। समय-समय पर नगर पालिका और एसडीएम कार्यालय द्वारा दिशा निर्देश दिया जाता रहा, जिसके आधार पर मितानिन बहनें कार्य करती रहीं।

 इस संबंध में कलेक्टर और एसडीएम बचेली के नाम ज्ञापन जनता कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों और मितानिनों द्वारा सौंपा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news