कोरबा

एसपी ने लगाया वर्चुअल जनदर्शन, 16 शिकायत मिली, एक का निराकरण
12-Jan-2022 5:48 PM
एसपी ने लगाया वर्चुअल जनदर्शन, 16 शिकायत मिली, एक का निराकरण

कोरबा, 12 जनवरी। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अभिनव प्रयोग करते हुए वर्चुअल जनदर्शन लगाने की शुरुआत बुधवार से की है ।

पहले वर्चुअल जनदर्शन में 16 शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें से एक शिकायत का मौके पर निराकरण किया गया। शेष 15 शिकायतों को संबंधित थाना, चौकी प्रभारियों को जांच हेतु भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने संबंधित थाना, चौकी प्रभारी को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया है।

वर्चुअल जनदर्शन के दौरान पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल ने शिकायतकर्ताओं से मोबाइल के माध्यम से बात कर उनकी समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। 

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कोरबा जिले के निवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से बचने हेतु कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न जाएं, बाहर जाते समय मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साफ-सफाई का ध्यान रखें, सेनेटाइजर का उपयोग करें, हाथ लगातार होते रहें, सर्दी बुखार या किसी अन्य बीमारी का लक्षण प्रकट होने पर तत्काल जांच करवाकर उचित दवाओं का सेवन करें, ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news