बलौदा बाजार

मां-बेटे से लूटपाट-धमकी, बेटे की पिटाई भी
12-Jan-2022 8:57 PM
मां-बेटे से लूटपाट-धमकी, बेटे की पिटाई भी

थाने में शिकायत, भाजपा पार्षद पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,  12 जनवरी।
जिले के भाटापारा में बीजेपी पार्षद पर मां-बेटे के साथ लूटपाट व बेटे की पिटाई के आरोप लगे हैं। साथ ही नेता ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली। मां-बेटे से कहा कि यदि थाने में शिकायत करोगे तो तुम लोगों के लिए अच्छा नहीं होगा। मामला सामने आने के बाद पीडि़तों ने पुलिस से शिकायत की है। अब पुलिस ने इस मामले में आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ आज देर शाम केस दर्ज कर लिया है। मामला भाटापारा शहर थाना क्षेत्र का है।

इस मामले में बजरंग वार्ड निवासी चित्रलेखा केशरवानी(55) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में चित्रलेखा ने बताया था कि शीतला ट्रेडर्स के नाम से उनका रेत, गिट्टी और सीमेंट सप्लाई का काम है। इसके अलावा उनकी एक किराना दुकान भी है। 10 जनवरी की शाम को करीब 4.30 बजे वो और उनका बेटा आकाश केशरवानी सुरखी रोड बिजली स्टेशन के पास रेत, गिट्टी खाली करवाने के लिए गए थे।

जेब से पैसे निकाले, जेवर लूटे
चित्रलेखा ने बताया कि हम वहां खड़े होकर रेत, गिट्टी खाली करवा रहे थे। इतने में मुंशी स्माइल वार्ड से बीजेपी पार्षद पुरुषोत्तम यदु और उनके 6 साथी मौके पर पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे। हमने उन्हें गाली-गलौज करने से रोका। इसके बावजूद वे गिट्टी खाली कराने की बात कहते हुए गाली देते रहे। उन्होंने आकाश के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद उन्होंने आकाश के जेब में रखे 5 हजार भी लूट लिए। मेरे गहने भी उतार लिए।

चित्रलेखा ने बताया कि हम उनसे बार-बार छोड़ देने की विनती करते रहे मगर वह नहीं माने, उन्होंने कहा कि तेरे बेटे को जान से मार देंगे। अगर थाने में शिकायत करोगे तो तुम्हारे परिवार के लिए भी अच्छा नहीं होगा। चित्रलेखा ने बताया कि मैंने बहुत निवेदन किया, तब जाकर मामला शांत हुआ। हाथ पैर जोडक़र पहले उनसे ही माफी मांगी। तब वहां से किसी तरह से अपने बेटे को लेकर वापस आई। फिर अपने बेटे को लेकर पुलिस से शिकायत की है।

पुलिस ने अब इस मामले में बीजेपी पार्षद के खिलाफ 294, 323, 506, 34, 392 धारा के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पीडि़तों ने 6 और लोगों के भी शामिल होने की जानकारी दी है। मामले में अभी जांच कर रहे हैं। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तार की जाएगी।

इधर, मामले में ‘छत्तीसगढ़’ ने बीजेपी पार्षद का भी पक्ष जानना चाहा,  मगर उनका फोन बंद आ रहा था। बताया जा रहा है कि पूरी वारदात के बाद से बीजेपी पार्षद फरार है।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news