बस्तर

महरानी अस्पताल की स्टाफ नर्स समेत नर्सिंग कॉलेज की 5 छात्राएं पॉजिटिव
12-Jan-2022 10:17 PM
महरानी अस्पताल की स्टाफ नर्स समेत नर्सिंग कॉलेज की 5 छात्राएं पॉजिटिव

मेकाज में 15 पॉजिटिव मरीजों का चल रहा उपचार

जगदलपुर, 12 जनवरी। कोरोना के दिन ब दिन मरीज बढ़ते ही जा रहे हंै, जिसके चलते अभी महारानी अस्पताल की एक स्टाफ नर्स जहां कोरोना पॉजिटिव आई, वहीं नर्सिंग कॉलेज की भी 5 छात्राओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिसके चलते सभी को होम क्वारंटीन कर दिया गया है, अभी मेकाज की बात करें तो 15 मरीजों का अभी भी उपचार कोविड वार्ड में चल रहा है।

मेकाज के कोविड वार्ड में इलाज चल रहे मरीजों में नगरनार, आसना, ओडिशा, 80 बटालियन का जवान के साथ ही 5वीं बटालियन, किरंदुल आदि जगह से आए मरीजों का इलाज चल रहा है, इन सबके अलावा महारानी अस्पताल के पीछे संचालित होने वाले बीएससी नर्सिंग कॉलेज में अध्यनरत एक छात्रा का कोरोना पॉजिटिव आया। उसके बाद जब अन्य छात्राओं का टेस्ट किया गया तो उसमें भी 4 अन्य छात्राएं पॉजिटिव आई, जिन्हें कॉलेज में ही होम आइसोलेट कर दिया गया है, जबकि महारानी अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स जो कि छुट्टी में थी, वापस आने के बाद जब उसका भी टेस्ट कराया गया तो उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे भी होम क्वारंटीन  कर दिया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

 प्रशासन के द्वारा तीसरी लहर को देखते हुए आमजन से लगातार मास्क लगाने की अपील करने के साथ ही 2 गज की दूरी व सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ ही सेनटिाइजर का उपयोग लगातार किये जाने की अपील कर रहे हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news