कोण्डागांव

अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन पदाधिकारी ने सौंपा ज्ञापन
12-Jan-2022 10:26 PM
अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन पदाधिकारी ने सौंपा ज्ञापन

फरसगांव, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक नीलकंठ शार्दुल के मार्गदर्शन में आज फरसगांव अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के द्वारा 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ब्लॉक संयोजक भास्कर वर्मा तथा ब्लॉक अध्यक्ष योगेश्वर साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के मांगों के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा सितंबर में एक कमेटी का गठन किया गया था, पर आज तक के उस कमेटी की रिपोर्ट नहीं आया है। वर्तमान में केंद्र के समान 31 फीसदी महंगाई भत्ता और सातवां वेतनमान में गृह भाड़ा भत्ता की मांगों को लेकर हमने ज्ञापन सौंपा है।

प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक के निर्देशानुसार तहसील मुख्यालय में फेडरेशन के पदाधिकारी ब्लॉक संयोजक भास्कर वर्मा, अध्यक्ष योगेश्वर साहू, सहायक शिक्षक फेडरेशन अध्यक्ष महेंद्र पटेल, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चनाप, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक मरकाम,  पेंशनर संघ के अध्यक्ष महेंद्र पांडे,  सहित चैतूराम नेताम, सचिव नकुलराम भोयर,  बलराम झा,  लूप्तेश्वर पानीग्राही, डॉ. श्रीकांत साहू, लालेश्वर पात्र उपस्थित रहे।आगामी 28 एवं 29 जनवरी को सभी कर्मचारी अधिकारी मौलिक अधिकार हनन के विरोध में काली पट्टी लगाकर कार्यस्थल पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

 28 जनवरी से 31 जनवरी तक @bhupeshbaghel पर सभी कर्मचारी अधिकारी एक ट्वीट ‘हमें चाहिए न्याय केंद्र के समान’ (31 प्रतिशत महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता ) मुख्यमंत्री को करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news