कोण्डागांव

महेश्वरी समाज ने पंचायत सफाईकर्मियों को बांटे गर्म कपड़े व शाल
13-Jan-2022 4:31 PM
महेश्वरी समाज ने पंचायत सफाईकर्मियों को बांटे गर्म कपड़े व शाल

केशकाल, 13 जनवरी। प्रदेश में अचानक हो रही बेमौसम बारिश के चलते बढ़ती ठंड को देखते हुए केशकाल में माहेश्वरी समाज की महिलाओं व बालिकाओं ने एक अनूठी पहल की है। उन्होंने नगर पंचायत अंतर्गत कार्यरत सफाईकर्मी महिलाओं को गर्म कम्बल व शॉल का वितरण किया है। इसके लिए सफाईकर्मी महिलाओं ने माहेश्वरी महिला मंडली को धन्यवाद भी दिया है।

जानकारी देते हुए माहेश्वरी समाज की सदस्य सीमा राठी ने बताया कि माहेश्वरी समाज द्वारा समय समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में आज हमने शिव मंदिर प्रांगण में नगर पंचायत की सफाईकर्मी महिलाओं को एकत्रित कर उन्हें गर्म कम्बल एवं शॉल भेंट कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। चूंकि सफाईकर्मी महिलाएं ठंडी, गर्मी, बरसात हर मौसम में सुबह से ही अपने काम मे लग जाती हैं, और घर घर जाकर कचरा उठाती हैं ऐसे में सुबह के वक्त पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए हमने यह कम्बल एवं शॉल वितरण का कार्य किया है। इस मौके पर मुख्य रूप से गीता राठी, पुष्पा राठी, कौशल्या राठी, पूनम राठी, निर्मला गांधी, संगीता राठी, पप्पू गांधी, डिम्पल राठी, खुशबू राठी, खुशबू गांधी आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news