बालोद

कृषि भूमि को चैन माउंटेन से 10 फीट मुरुम खुदाई, गड्ढे में तब्दील
13-Jan-2022 4:46 PM
कृषि भूमि को चैन माउंटेन से 10 फीट मुरुम खुदाई, गड्ढे में तब्दील

नियमों की अनदेखी कर सडक़ निर्माण कार्यों में खपा रहे ठेकेदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 13 जनवरी।
बालोद-बालोद के खनिज अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से जुगेरा के निजी कृषि भूमि खसरा 778, रकबा 0.920 हेक्टेयर में अवैध रूप से चैन माउंटेन मशीन से मुरुम खनन कर धड़ल्ले से परिवहन किया जा रहा हैं। ठेकेदार द्वारा अवैध मुरुम को नयापारा से जगन्नाथपुर तक सडक़ निर्माण कार्यों में धड़ल्ले से खपाया जा रहा है। इसकी जानकारी विभागीय अफसरों को होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही। ठेकेदार द्वारा निजी जमीन को 8 से 10 फिट से ज्यादा गहरे खोदकर बावली बना दिया है। निजी कृषि भूमि को 8 से 10 फिट चैन माउंटेन से मुरुम उत्खनन करने की जानकारी देने पर खनिज अधिकारी ने इस किसान पर किसानों को देखना चाहिए का हवाला दिया गया। मुरूम का परिवहन करने में जो गाड़ी लगी हैं। उक्त गाड़ी बाफना कंट्रक्शन की बताई जा रही है। यहां विभागीय लापरवाही और उदासीन के चलते बड़ी निडरता से ठेकेदार द्वारा मुरुम का अवैध खनन किया जा रहा था। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं करना खनिज विभाग की मिलीभगत की ओर इशारा करती हैं।

खनिज विभाग द्वारा 500 हाइवा का परिवहन करने की दी गई अनुमति
 जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जुगेरा के किसान की निजी कृषि खसरा नंबर 778 रकबा 0.920 हेक्टेयर भूमि को 7 हजार धनमीटर तक समतलीकरण करने के दौरान निकले मुरुम को ही परिवहन करने की अनुमति दिया गया है, लेकिन ठेकेदार द्वारा शासन के नियमों को धज्जियां उड़ाते हुए 7 हजार धन मीटर से ज्यादा जमीन पर अवैध उत्खन किया जा रहा है। वहीं खनिज विभाग द्वारा 500 हाइवा मुरुम का परिवहन करने की अनुमति देने की बाते कहीं जा रही है। इस प्रकार से ठेकेदार ने किसानों को झांसा देकर निजी कृषि जमीन को 10 फिट से ज्यादा जेसीबी खनन कर परिवहन किया जा रहा है। जब ग्राम पंचायत को समतलीकरण में निकलने वाले मुरुम को खनिज विभाग द्वारा परिवहन करने की अनुमति दिया गया है तो जमीन को 10 फिट से ज्यादा गड्ढा क्यों खोदा जा रहा है।

जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत जुगेरा में निजी कृषि भूमि पर अवैध मुरुम खनन धड़ल्ले से हो रहा है। ठेकेदार जुगेरा के निजी भूमि में अवैध खनन कर मुरुम परिवहन कर रहे हैं। जहां मुरुम खुदाई हो रही है वह खेत जो खुदाई के कारण गड्ढे में तब्दील हो रही है। खेत मे मुरुम उत्खन करने के लिए 8 से 10 फीट तक गहरे गड्ढा कर दिया गया है। ठेकेदार द्वारा खेत को गलत ढंग से खोदकर बर्बाद किया जा रहा है और शासन को लाखों का चूना लगाया जा रहा है। जुगेरा से निजी भूमि पर कई दिनों से ठेकेदार द्वारा मुरुम खनन का कार्य किया जा रहा है। लगातार यहां एक चैन माउंटेन और कई हाइवा परिवहन में लगे हुए हैं। मुरूम का अवैध उत्खनन और परिवहन हो रहा है। चैन माउंटेन से मुरुम खोदकर खेत को खोदकर गड्?ढा बनाया जा रहा है। अब तक यहां लगभग 10 फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा बन चुका है। कई ट्रिप मुरुम का परिवहन कर बाफना कंट्रक्शन द्वारा बनाई का रही सडक़ निर्माण कार्यो में धड़ल्ले से खपाया जा रहा है।

जमीन मालिक को देखना चाहिए
जिला खनिज अधिकारी प्रवीण चन्द्राकर का कहना है कि बालोद मुरुम खुदाई 10 फिट तो बहुत होता है। फोटो तो भेजिए। 500 से 600 हाइवा का परिवन की अनुमति मिला है। निजी जमीन है। जमीन मालिक को देखना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news