धमतरी

मुस्लिम तेली बिरादरी का कैलेंडर विमोचित
13-Jan-2022 5:19 PM
मुस्लिम तेली बिरादरी का कैलेंडर विमोचित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 13 जनवरी।
छतीसगढ़ मुस्लिम तेली बिरादरी फाउंडेशन (सीटीबी)के प्रथम वार्षिक कैलेंडर का विमोचन समाज प्रमुखों के करकमलों से किया गया ।
बुधवार शाम धमतरी स्थित आनंद रोडवेज के दफ्तर में आयोजिय एक सादे प्रोग्राम में समाजिक कैलेंडर का विमोचन करते हुए तेली बिरादरी के वरिष्ठ हाजी अय्यूब निर्बान ने कहा कि छत्तीसगढ़ तेली बिरादरी फाउंडेशन रचनात्मक कार्यों से अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल हुआ है।

वार्षिक कैलेंडर प्रकाशित करने के लिए संस्था के सदस्यों को अपनी ओर से मुबारकबाद देते हुए उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि बिरादरी के नौजवान अपने उद्देध्य की पूर्ति में जरूर सफल होंगे। तेली बिरादरी में खासी दखल रखने वाले मोहम्मद यूसुफ गोड़ ने कहा कि सीटीवी स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार के लिए सम्मेलन कर लगातार रचनात्मक कार्य कर समाज के युवा वर्ग को आकर्षित कर रहा है, उन्होंने उम्मीद जताई कि बिरादरी के आईन का पालन करते हुए सीटीवी समाज हित में बेहतर प्रदर्शन करेगा।

संस्था के सलाहकार अब्दुल रज्जाक रिजवी ने कहा कि छतीसगढ़ तेली बिरादरी फाउंडेशन ने बिरादरी के युवाशक्ति को एकजुट कर समाजिक कुरीतियों, फिजूलखर्ची और समयानकूल सुधार के क़दम उठाने की पहल की है, जो स्वागतेय है । उन्होंने संस्था से जुड़े लोगो से आग्रह किया हैं कि एक पत्रिका का प्रकाशन किया जाए ,जिसमें बिरादरी की उन प्रतिभाओं का उल्लेख हो ,जिन्होंने संघर्ष करके एक मुकाम हासिल किया है।

इस मौके पर मोहम्मद अनवर सोलंकी मुस्तफा निर्माण ,हाजी अब्दुल रशीद खत्री, अयूब गौड़ एजाज, सादिक भाई आदि मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news