बिलासपुर

412 नए पॉजिटिव, एक मौत, टीके का लक्ष्य पूरा हो रहा
13-Jan-2022 5:59 PM
412 नए पॉजिटिव, एक मौत, टीके का लक्ष्य पूरा हो रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 जनवरी।
जिले में कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में 412 नए पॉजिटिव केस आए। इन्हें मिलाकर जिले में अब एक्टिव केस की संख्या बढक़र 2331 हो गई है।

इस बीच 78 वर्षीय एक कोरोनावायरस संक्रमित की मौत भी अपोलो अस्पताल में हो गई। मृतक के पी टॉक को सांस में परेशानी के कारण आईसीयू में रखा गया था।
मौसम में ठंडक और संक्रमण की आशंका के चलते लोग कोविड टेस्ट कराने के लिए बड़ी संख्या में निर्धारित केंद्रों में पहुंच रहे हैं। इस समय रोजाना लगभग 4000 लोगों की टेस्टिंग हो रही है। इसके चलते पेंडिंग रिपोर्ट की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इस समय 3800 सैंपल की रिपोर्ट नहीं मिल पाई है, जिन्होंने चार-पांच दिन पहले टेस्ट कराया था। रिपोर्ट मिलने में देरी के कारण भी कोविड-19 संक्रमण बढऩे का असर दिख रहा है।

इस बीच कोविड-19 टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। फ्रंटलाइन वर्कर्स को सतर्कता डोज लगाया जा रहा है। बुधवार को 1754 लोगों को सतर्कता डोज लगाई गई। फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी और बुजुर्ग इनमें शामिल हैं। वहीं 15 से 18 साल तक के किशोरों को 2831 टीके लगाए गए।

बीते दस दिनों में लक्ष्य के मुकाबले 70 फीसदी किशोर आयु को टीके लग चुके हैं। बीते एक पखवाड़े में 220 बच्चे को भी संक्रमित हो चुके हैं इनमें से अनेक की आयु 15 वर्ष से कम भी है। इनमें से 146 का इलाज होम आइसोलेशन पर हो रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news