कोरिया

युवा दिवस पर कॉलेज में व्याख्यानमाला व सांस्कृतिक कार्यक्रम
13-Jan-2022 6:07 PM
युवा दिवस पर कॉलेज में व्याख्यानमाला व सांस्कृतिक कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 जनवरी।
शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ में व्याख्यानमाला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कॉलेज में युवा दिवस मनाया गया। परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के द्वारा माल्यार्पण कर राष्ट्रीय युवा सप्ताह का उदघाटन किया गया।

भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित 25वां राष्ट्रीय युवा उत्सव 2022 के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदबोधन वर्चुअल माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं शैक्षणिक स्टाफ के द्वारा सामूहिक रूप से प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा गया। प्रधानमंत्री के उद्बोधन पश्चात महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर व्याख्यानमाला का आयोजन प्राचार्य डॉ. विश्नोई के संरक्षण एवं निर्देशन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरूष इकाई के संयोजन में किया गया। प्राचार्य ने विवेकानंद के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होनें उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि आत्मानुशासन एवं आत्मसुधार करके ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उपस्थित प्राध्यापक डॉ. रश्मि तिवारी एवं सुशील कुमार तिवारी ने भी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर अपनी बात रखी।

व्याख्यानमाला पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने एकल, सामूहिक नृत्य, लोकनृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में शैक्षणिक स्टाफ बीएल साहू, अवनीश गुप्ता, पुष्पराज सिंह, डॉ. मुकेश कुमार मिश्रा, डॉ. ज्ञानेश कुमार, डॉ. रामजी गर्ग, नीलम द्विवेदी, नम्रता द्विवेदी, रामनिवास गुप्ता, कु. लक्ष्मी चंद्रा के अलावे कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार तिवारी कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरूष इकाई ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news