महासमुन्द

सामानों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि मामले में 4 दुकानों में छापामार कार्रवाई
13-Jan-2022 6:56 PM
सामानों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि मामले में 4 दुकानों में छापामार कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 13 जनवरी। दुकानों में सामानों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि कर अधिक दामों में बेचवने की खबर पर कल बुधवार को प्रशासन ने 4 दुकानों में छापामार कार्रवाई की। अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा राकेश कुमार गोलछा के निर्देश पर खाद्य निरीक्षक कमल नारायण साहू, विधिक मापविज्ञान विभाग के निरीक्षक सिद्धार्थ दुबे और नगर पालिका की संयुक्त टीम के द्वारा बागबाहरा एवं आसपास ग्रामों की एक दर्जन से अधिक दुकानों की जांच की गई। इस दौरान राज किराना बागबाहरा, पूरब किराना स्टोर बागबाहरा, परमार किराना बागबाहरा और परमेश्वरी किराना दुकान हरनादादर में सामग्री अधिकतम खुदरा मूल्य एमआरपी से ज्यादा कीमत पर बेचते पाए गए। पता चला है कि उनके द्वारा कोविड नियमों का भी उल्लंघन किया जा रहा था।

मालूम हो कि कोराना जैसे वैश्विक महामारी में व्यापारी लाभ कमाने से बाज नहीं आ रहे हैं। आमजनों से जितना लूट सके वे लूट रहे हैं। यहीं नहीं धीरे से ग्राहकों के कान मेें अफवाह भी फैला रहे हैं कि सामान की डिलीवरी बंद हो रही है, माल कम आ रहा है। ग्राहक भी परेशान हैं और औने-पौने दामों में सामान खरीद रहे हैं। मालूम हो कि फिलहाल सामानों के आवक में किसी प्रकार की पाबंदी नहीं है, इसके बावजूद दुकानदार सामानों का स्टॉक नहीं आने की बात कह रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news