बलौदा बाजार

सीमेंट संयंत्र हिरमी के 27 मजदूर पॉजिटिव, संक्रमित मजदूर हमारे संयंत्र के नहीं-सीमेंट वक्र्स हेड
13-Jan-2022 6:57 PM
सीमेंट संयंत्र हिरमी के 27 मजदूर पॉजिटिव, संक्रमित मजदूर हमारे संयंत्र के नहीं-सीमेंट वक्र्स हेड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 जनवरी।  बलौदाबाजार अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी के 27 मजदूर कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। एसडीएम ने उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर मजदूरों को चरंटाइन करने का निर्देश दिया है। जांच करने के लिए तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। जांच के बाद तहसीलदार ने कहा कि संयंत्र प्रबंधक किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं करा रहा है, सीमेंट संयंत्र को तत्काल प्रभाव से बंद करने की अनुशंसा करूंगी। वहीं सीमेंट वर्क्स हेड हिरमी जतेंद्र तवर का कहना है कि संक्रमित मजदूर हमारे संयंत्र के नहीं हैं। वे बाहरी लोग हैं। कोई भी यहां आता है और जब टेस्ट कराने के लिए अस्पताल पहुंचता है तो वह हमारे संयंत्र का पता दे देता है और लोग यह समझ बैठते हैं कि वह संयंत्र का कर्मचारी है जबकि ऐसा नहीं है।

उल्लेखनीय है कि विगत दिवस अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी में एक ठेकेदार द्वारा बाहर से श्रमिकों को बुलाया गया था। शासन के नियमानुसार उनको मजदूरों का कोरोना टेस्ट करवाना था। उन्होंने यहां पहुंचने से पहले रायपुर में किसी निजी चिकित्सालय में मजदूरों की कोरोना जांच करवाई, जिसमें 27 पाजिटिव पाए गए। सभी श्रमिकों ने अपना वर्तमान पता अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी दिया है। जिसकी जांच करने पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी टीआर महेश्वरी ने उपरोक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया तथा सभी मजदूरों को चरंटाइन करने का दिशा निर्देश दिए तथा जांच करने के लिए तहसीलदार सुहेला शिल्पा भगत को नियुक्त किया। जांच करने के बाद तहसीलदार ने कहा कि संयंत्र प्रबंधक किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं करा रहा है। शासन को सीमेंट संयंत्र को तत्काल प्रभाव से बंद करने की अनुशंसा करूंगी।

एसडीएम टीआर महेश्वरी का कहना है कि हमने संयंत्र पहुंचकर संक्रमित एरिया को कंटेनटमेंट जोन घोषित किया और मजदूरों को चरंटाइन रहने का दिशा निर्देश संयंत्र प्रमुख को दिए हैं। साथ ही जांच करने के लिए सुहेला तहसीलदार शिल्पा भगत को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news