राजनांदगांव

सर्विलेंस टीम घर-घर दस्तक देकर कर रही सर्वे
13-Jan-2022 7:02 PM
सर्विलेंस टीम घर-घर दस्तक देकर कर रही सर्वे

अब तक 20 हजार 799 परिवारों का सर्वे, 28 संक्रमित मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 जनवरी। कोविड-19 के नए वैरियंट ओमिक्रॉन संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान कर उसे होम आईसोलेशन में रख कर उपचार किया जा रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण का फैलाव को रोका जा सकें। कोविड संक्रमित व्यक्ति की पहचान होने पर जल्द ही उपचार होगा और कम्युनिटी स्प्रेड होने से रोका जा सकेगा।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए 51 वार्डों के लिए 51 सर्विलेंस टीम कार्य कर रही है। सर्विलेंस टीम द्वारा घर-घर जाकर नागरिकों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। सर्दी, खांसी, बुखार लक्षण वाले नागरिकों का सेम्पल लेकर कोविड जांच किया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को 3 हजार 378 परिवारों का सर्वे किया गया। सर्वे में 91 सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण वाले नागरिक पाए गए। जांच के दौरान 3 कोविड संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। संक्रमित मरीजों को तत्काल होम आईसोलेट कर उपचार किया जा रहा है। इस दौरान उन्हें दवाईयां उपलब्ध कराई गई है तथा स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर कोविड-19 कंट्रोल रूम नंबर 74402-03333 में संपर्क करने कहा गया। राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अब तक 20 हजार 799 परिवारों का सर्वे किया जा चुका है। जिसमें अब तक 28 कोविड संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है।

राजनांदगांव शहर में सर्विलेंस टीम के माध्यम से कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान कर प्राईमरी कोन्टेक्ट आने वाले व्यक्तियों की जानकारी ली जा रही है और उनका भी कोविड जांच किया जा रहा है। सर्विलेंस टीम द्वारा घर-घर जाकर कोविड प्रोटोकॉल बिहेवियर का पालन करने के लिए नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की हर संभव सहायता उलब्ध कराने व समन्वय के काम में यह टीम जुटी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news