सरगुजा

रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि, फिर भी लापरवाही
13-Jan-2022 8:16 PM
रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि, फिर भी लापरवाही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,13 जनवरी।
नगर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य अमला, नगर पंचायत कर्मचारी एवं अन्य सभी कर्मचारी जुटे हुये हैं। परंतु लोगों द्वारा लापरवाही की जा रही है। न मास्क लगाया जा रही है, न सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है।

विकासखंड रामचंद्रपुर अंतर्गत कोरोना महामारी के मरीज फिर से 5 जनवरी से मिलने प्रारंभ हो गए हैं, बीते 1 सप्ताह में मरीजों की संख्या लगभग 60 पहुंच गई है। जनपद अंतर्गत प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। विकासखंड अंतर्गत पहला डोज कोरोना वैक्सीन का लगभग लग चुका है, वर्तमान में बूस्टर डोज भी 10 जनवरी से लगना प्रारंभ हो गया है। सबसे पहले स्वास्थ्य अमला को लगाया गया, उसके बाद जो नागरिक 60 वर्ष से ऊपर हैं, उन्हें भी लगाने का कार्य किया जा रहा है।

रामानुजगंज नगर की बात की जाए तो वर्तमान में खास तौर पर दो ऐसे स्थान हैं, जहां प्रतिदिन खूब भीड़ लगती है और लोग बेपरवाह रहते हैं। इनमें एक स्थान नगर के बीच में स्थित सब्जीमंडी जहां आसपास गांव के रहने वाले सभी सब्जी विक्रेता थोक के भाव में सब्जी बेचने पहुंचते हैं, जहां पर चाहकर भी लोग अलग-अलग नहीं रह सकते, क्योंकि वहां सीमित स्थान है। सुबह इतनी भीड़ लगी रहती है कि जाने आने की जगह नहीं रहती, क्योंकि गांव से आने वाले लोग अपने सब्जी का बोली लगवा कर थोक में सब्जी बेचकर वापस अपने घर को जाते हैं, जहां पर देखने बोलने वाला कोई भी नहीं रहता है।

दूसरा स्थान सहकारी बैंक है, जहां धान बेचने के बाद पैसे लेने वालों की भीड़ लगी रहती है। यह स्थान शहर के प्रमुख जगह पर है, जहां से प्रत्येक प्रमुख अधिकारियों का आना जाना निश्चित रूप से होता है परंतु इस संबंध में अभी तक न तो बैंक प्रबंधन और न ही प्रशासनिक अमला कोई भी कार्यवाही कर रही है। खास बात यह है कि इन दोनों स्थानों पर आसपास के गांव के लोग ही आते हैं।

इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गौतम सिंह ने बताया कि थोक में सब्जी बेचने वालों की स्थिति के बारे में दिखवाकर व्यवस्था बनाते हैं एवं सहकारी बैंक के पास भीड़ बहुत हो जा रही है, वहां पर पुलिस की व्यवस्था की जाएगी जिससे कि भीड़ को नियंत्रित की जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news