बस्तर

सीआरपीएफ का सिविक एक्शन कार्यक्रम, दी कई जानकारी
13-Jan-2022 10:17 PM
सीआरपीएफ का सिविक एक्शन कार्यक्रम, दी कई जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपर, 13 जनवरी।  
सीआरपीएफ द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाये जा रहे सिविक एक्शन प्रोग्राम में  199वी वाहिनी केरिपुबल द्वारा ग्राम-कर्रेमारका थाना जांगला, जिला बीजापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर बस स्टैंड का निर्माण कर ग्रामीणों को सूपुर्द किया गया।  कार्यक्रम में ग्राम टिंडोडी, कर्रेंमारका, के ग्रामीण पुरुष-महिलाएं, छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर रजा हैदर, कमांडेंट 199 बटालियन नें उपस्थित स्थानीय लोगों को सीआरपीएफ द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कार्यक्रमों से अवगत कराया एवं भविष्य में भी ऐसी योजनाओं को जारी रखने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हितकारी योजनाओं के बारें में भी अवगत कराया, एवं योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

199वी बटालियन की ओर से आयोजित इस प्रोग्राम में स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी सराहनीय रही, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।  रजा हैदर, कमांडेंट 199 बटालियन ने बताया कि सीआरपीएफ द्वारा इस प्रकार के प्रोग्राम आयोजन का उद्देश्य आम जनता के साथ आपसी विश्वास व समाज के मुख्यधारा से भटके नौजवानों/युवाओं को वापस मुख्यधारा में जोडऩा हैं।

 इस अवसर पर ग्रामीणों को जलपान भी कराया गया।  बटालियन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रजा हैदर, कमांडेंट 199बटा. के अतिरिक्त उज्ज्वल सिंह, सहायक कमांडेंट, ग्राम पंचायत टिडोडी के सरपंच  संगीता पोयाम, वार्ड सदस्य, सोनकू पोयाम एवं ग्राम के गणमान्य सोनारू पोयाम, नील सिंह ठाकुर, सुखचंद यादव मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news