रायगढ़

महुआ शराब के साथ 2 बंदी
14-Jan-2022 4:27 PM
महुआ शराब के साथ 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जनवरी। 
एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले, सीएसपी योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर गुरूवार को शहर में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई किया गया, जिसमें शाम तक पुलिस चैकी जूटमिल क्षेत्र के भाठनपाली में दो कार्रवाई में 60 लीटर महुआ शराब के साथ अवैध कारोबार में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर चौकी लाकर आरोपियों पर आबकारी एक्ट की गैरजमानतीय धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भाठनपाली का गंगाराम साव घर पर अवैध रूप से शराब बिक्री करता है, सूचना पर चैकी प्रभारी स्टाफ लेकर भाठनपाली पहुंचे। जहां गंगाराम साव को तलब कर पूछताछ करने पर शराब बिक्री से इंकार किया, कड़ी पूछताछ एवं गवाहों के साथ आसपास क्षेत्र की तलाशी लिए जाने पर गंगाराम साव उसके पम्प घर में प्लास्टिक पॉलिथिन में भरकर महुआ शराब छिपाकर रखा हुआ था।  आरोपी गंगाराम साव पिता हीराल लाल साव (30)  निवासी भाठनपाली चौकी जूटमिल द्वारा बिक्री के लिये छिपाकर रखना बताया। आरोपी के कब्जे से 40 लीटर महुआ शराब बरामद कर जप्ती की गई है।

कार्रवाई दौरान भाठनपाली में मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि गांव का अशोक सिदार (45) वर्ष निवासी भाठनपाली अवैध बिक्री के लिये ओडिशा शराब लेने गया, सूचना पर टीआई उत्तम साहू स्टाफ के साथ ग्राम भाठनपाली बस्ती में छिपकर आरोपी के आने का इंतजार किये जो प्लेटिना मोटर सायकल में महुआ शराब लाते मिला जिसे रोककर पूछताछ करने पर अवैध बिक्री के लिये शराब लाना बताया, आरोपी के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है। दोनों कार्रवाई में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई कुल 60 लीटर महुआ शराब, एक मोटर सायकल प्लेटिना की जप्ती कर आरोपियों पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है। शराब रेड कार्रवाई में चौकी प्रभारी उत्तम साहू, प्रधान आरक्षक विजय गोपाल, आरक्षक जितेन्द्र दुबे, बनारसी सिदार, सत्या यादव एवं हेंमत चन्द्रा की अहम भूमिका रही है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news