बलौदा बाजार

बलौदाबाजार-बिलाईगढ़ मार्ग जर्जर
14-Jan-2022 4:29 PM
बलौदाबाजार-बिलाईगढ़ मार्ग जर्जर

स्वीकृति मिलते ही काम प्रारंभ होगा- एसडीओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 जनवरी। 
बलौदाबाजार बिलाईगढ़ ब्लॉक के सडक़ों की स्थिति जर्जर हो गई है। बिलाईगढ़ से तुमहानि मुख्य मार्ग की भी यही स्थिति है, यहां सडक़ के नाम पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं, लोगों को आने जाने में ही काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

विदित हो इस मार्ग से कई नेता विधायक एवं जनप्रतिनिधि अक्सर गुजरते हैं, लेकिन इसकी मरम्मत के लिए ध्यान नहीं दे रहे हैं। उक्त मार्ग लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार के अंतर्गत आता है, लेकिन विभाग की उदासीनता यहां के लोगों के लिए परेशानी का सबक बन बना हुआ है, वहीं बेमौसम बारिश के पश्चात बिलाईगढ़ से दुम्हानी मार्ग पूरी तरह से कीचड़ से भरा हुआ है। इसके कारण सडक़ पर आना जाना मुश्किल हो गया है।

मार्ग जर्जर हुए कई वर्ष बीत गए हैं, परंतु बिलाईगढ़ और दुम्हानी के लोगों को आश्वासन के अतिरिक्त और कुछ नहीं मिला है।
व्यापारी व अन्य लोगों भी इसी मार्ग से होकर जिला मुख्यालय बलौदाबाजार जाते हैं, वहीं तुम हानि से बिलाईगढ़ मुख्यालय जाने के लिए यह एकमात्र मार्ग है। तुम्हारी मुख्य मार्ग से बिलाईगढ़ से सराईपाली जाने का एक यह एक वैकल्पिक मार्ग भी है, बिलाईगढ़ ब्लॉक मुख्यालय के अस्पताल स्कूल कॉलेज पड़ता है। इस मार्ग में सुबह से रात तक लोगों का आना जाना लगा रहता ह।ै साथ ही भारी वाहनों का भी आना जाना लगा रहता है, जिसके कारण यह मार्ग काफी व्यस्त रहता है।

लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदा बाजार के एसडीओ पी सी कुर्रे ने बताया कि मार्ग निर्माण हेतु एस्टीमेट भेजा गया है, इसके अलावा आवश्यक प्रक्रियाएं भी पूर्ण हो चुकी है। स्वीकृति मिलते ही काम प्रारंभ कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news