बलौदा बाजार

नहीं थम रही चोरी की घटनाएं, पुलिस गस्ती पर उठ रहे सवाल
14-Jan-2022 5:21 PM
नहीं थम रही चोरी की घटनाएं, पुलिस गस्ती पर उठ रहे सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 जनवरी।
जिले के विभिन्न थाना एवं चौकियों में पुलिस के खुफिया तंत्र के लगभग निष्क्रिय रहने के चलते लगातार चोरी की वारदातें घटित हो रही है, जिसके चलते आमजन स्वयं को असुरक्षित महसूस करने लगा है। अज्ञात चोर शासकीय गौर थानों के अलावा लोगों के निवास खेत में लगे मोटर दोपहिया आदि के निशाना बना रहे हैं, इसके चलते लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। लगातार बढ़ती वारदातों के चलते पुलिस की सगन गश्त की आवश्यकता महसूस किया जा रहा है।

गौठन में लगे सोलर पंप का केबल चोरी
ग्राम भरसेला नया पंच देवनाथ साहू (32) में थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया है कि पंचायत का गठन जो ग्राम भरसेला से 2 किलोमीटर दूर पर स्थित है, जहां पर क्रेडा विभाग द्वारा सौर पैनल लगाया गया है, जिसका केबल कीमत करीब 19975 रूपये अज्ञात तत्वों द्वारा चोरी कर लिया। प्रार्थी की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।

अज्ञात चोरों ने उठाई दुपहिया
ग्राम टोनाटार के युवक की दोपहिया खराब होने के चलते उसने रात्रि में छत्तीसगढ़ ट्रैक्टर पार्ट्स दुकान पुरानी बस्ती बलौदा बाजार के पास अपनी दुपहिया खड़ी किया था, जिससे अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। इस संबंध में प्रार्थी दौलत बिजोरा (32)  ग्राम टोनाटार ने थाना सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराते हुए उल्लेख किया है कि उसकी सुपर स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 22 जे 5924 के अचानक खराब हो जाने की वजह से अपनी दोपहिया उक्त स्थान पर रखकर अपने गांव चला गया था, दूसरे दिन सुबह जब पहुंचा तो दोपहिया गायब मिला, जिससे अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था। पुलिस ने भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

बीएसएनल एक्सचेंज के मोबाइल गैस की चोरी
ग्राम शुक्लाभाटा थाना बिलाईगढ़ में पदस्थ बीएसएनएल एक्सचेंज कनिष्ठ अभियंता नगर थाने में शिकायत दर्ज कराया ह,ै जिसमें उल्लेखनीय है कि 10 जनवरी की शाम करीब 6.00 बजे वे ऑफिस बंद कर अपने रूम चले गए थे, 11 जनवरी की सुबह करीब 6 बजे अन्य कर्मचारी लखेश्वर देवांगन ने मोबाइल पर बीएसएनएल ऑफिस का मेन गेट का ऑफिस अंदर के दरवाजे का ताला टूटा होने की जानकारी दी, वहीं पहुंचने पर 2जी मोबाइल बीएसएनएल का कार्ड वेयर जिसमें कार्ड आदि कुल कीमत 70000 अज्ञात चोरों द्वारा पार कर दिया गया। शिकायत पर बिलाईगढ़ थाना में भादव धारा 380 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।

टाँँवर विजन कंपनी से 70000 की बैटरी पार
प्रार्थी ध्रुव कुमार उपाध्याय वर्तमान निवासी शक्ति पारा वार्ड क्रमांक 6 बलौदा बाजार में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि वह टाँँवर विजन कंपनी में टेक्नीशियन पद पर पदस्थ है कंपनी का टाँँवर ग्राम छेरका पुर थाना पलारी के आरा मिल के पास स्थित है। 13 जनवरी की राहत उक्त टाँँवर में लगे एचबीएन कंपनी की 14 नग बैटरी कीमत करीब 70000 अज्ञात चोरों बाउंड्री वॉल में लगे गेट ताला तोडक़र चोरी कर ले गए हैं।

ग्राम बुडगहन थाना सुहेला निवासी द्वारिका साहू ने अपने खेत में लगे 3 एकड़ के तार गिरा कीमत करीब 51000 चोरी होने की शिकायत थाना में दर्ज कराया गया है।
शिकायत में उल्लेख है कि प्रार्थी का करीब 3 एकड़ खेत में बुडगाहन महनार खार में स्थित है, इसकी सुरक्षा के लिए खेत में चारों तरफ सीमेंट पोल में जाली तार से गहरा गया था। 13 जनवरी की सुबह जब वह अपने खेत पहुंचा तो तार धेरा कीमत करीब 50500 अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था। शिकायत पर भादवि की धारा 379 के तहत सुहेला थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news