गरियाबंद

वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा का अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया स्वागत
14-Jan-2022 5:31 PM
वीर बाल दिवस  मनाने की घोषणा का अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 जनवरी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहीदी को समर्पित करते हुए इस दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने व इस दिन सरकारी छुट्टी का घोषणा किया है, जो राजपत्र में भी सम्मिलित कर लिया गया है। उक्त घोषणा का अल्पसंख्यक मोर्चा ने स्वागत किया है।

अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री रमेश हुंदल ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने अपना सर्वस्व देश और समाज के लिए बलिदान कर दिया। उनके दो साहबजादों के बलिदान को जो सम्मान 300 साल में नहीं मिल सका, वह अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिलवाया है। इसके लिए पूरा सिख समाज उनका आभारी है।

उन्होंने कहा कि साहिबजादों की शहादत को याद करने के लिए हर वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का प्रधानमंत्री का फैसला उनके अच्छी सोच को दर्शाता है।
पीएम की इस घोषणा का अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह चावला, जिला महामंत्री रेशम हुंदल, पार्षद पॉल सिंह चावला, अनमोल सचदेवा, बलविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, हरजीत सिंह, धनोआ, अजय अरोरा, विक्की छाबड़ा, मनराज चालाक, सक्षम हुंदल सहित सिख समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news