महासमुन्द

भूपेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए संकल्पित-द्वारिकाधीश
14-Jan-2022 5:36 PM
भूपेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए संकल्पित-द्वारिकाधीश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 14 जनवरी।
गुरुवार को बाघमुंडा में सडक़ का भूमिपूजन संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ।  
ज्ञातहो कि  खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाघमुंडा से बांसवाड़ा से देवरी मार्ग हेतु 5.10 किलोमीटर पक्की सडक़ निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग से 7 करोड़ 87 लाख 46 हजार संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव के प्रयास से स्वीकृति मिली है।

सर्वप्रथम ग्राम पंचायत बाघमुंडा आगमन पर ग्राम वासियों द्वारा बाजा बाजा राउत नाचा आतिशबाजी के साथ संसदीय सचिव जी स्वागत किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी अध्यक्ष तेजा चंद्राकर जी ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य बसंता ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोमाखान अध्यक्ष संतोष पटेल एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा शहर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर जी विराजमान रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भूमि पूजन कर किया गया।

तत्पश्चात संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव प्राथमिक विद्यालय में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से क्षेत्रवासियों में सडक़ निर्माण के लिए मांग होती रही थी, जो कांग्रेस की सरकार बनने पर अब पूरा होने जा रहा है। सडक़ निर्माण होने से ग्रामीणों को आवागमन करने में आसानी होगी और इसका लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए संकल्पित है और किसानों के हितैषी हैं।

किसानों एवं मजदूर वर्ग के विकास के लिए राज्य सरकार अनेक महती योजना चला रही है, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी जैसे योजना लागू होने से गांव की माताएं बहने वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर रोजगार पा रही है। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे, जिन्होंने ने अतिथियों को समक्ष पाकर बहुत खुश नजर आए एवं संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव का रोड निर्माण भूमि पूजन के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष एजेंट चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य बसंत ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोमाखान अध्यक्ष संतोष पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा शहर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, प्रदीप यादव, गोलू जैन, करतार नया राजू चंद्राकर, सिकंदर ठाकुर, समीर खान, शशांक श्रीवास, अध्यक्ष युवा सरपंच एडिशन ठाकुर, राजेंद्र शमार्, नंद कुमार निषाद, दिलीप चक्रधारी, अजय चंद्राकर, मनोज चंद्रा, कमलेश ठाकुर, रामचंद्र राजेश सोनी, मोहन झाला का कमल सिंह रोहित ठाकुर, हरिशंकर यादव,  सहित कांग्रेसजन एवं ग्रामीण मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news