गरियाबंद

भूपेश सरकार की कार्ययोजना से प्रभावित होकर ले रहे सदस्यता-भावसिंह
14-Jan-2022 5:49 PM
भूपेश सरकार की कार्ययोजना से प्रभावित होकर ले रहे सदस्यता-भावसिंह

कांग्रेस का सदस्यता अभियान जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 14 जनवरी।
किसान का बेटा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसान, मजदूर, महिला, व्यापारी, छात्र, शासकीय सेवक जैसे सभी वर्गों के हित को ध्यान रखकर कार्ययोजना छत्तीसगढ़ में चल रही है, जिससे प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भाव सिंह साहू ने कही।
  गुरुवार को विकासखंड छुरा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र बिन्द्रानवागढ़ के जोन रसेला के 20 पोलिंग बूथ के ग्राम हिराबतर, कुड़ेरादादर, कनसिंघी में जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद अध्यक्ष भावसिंह साहू की उपस्थिति में जोन, सेक्टर, बूथ कमेटी के सहयोग से सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान हीराबतर सरपंच सहित 40, कुड़ेरादादर, कनसिंघी के 100 लोगों ने सदस्यता के लिए पर्चा भरा गया। जिसका जिला अध्यक्ष ने स्वागत किया।

भावसिंह साहू ने कहा कि समाज के सभी वर्गों विशेषकर बुद्धिजीवियों और युवाओं से भी आग्रह किया कि वह आएं और कांग्रेस की सदस्यता लें।  उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक ढांचा को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि लोग कांग्रेस की सदस्यता लें तथा देश और इस प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। कांग्रेस की रीति-नीति तथा गांधी जी के आदर्शों सत्य व अहिंसा का पालन करने वाले को कांग्रेस का सदस्य बनाया जाएगा। कांग्रेस का सदस्य बनना गौरव की बात है।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री चिराग अली, जनपद सभापति वरिष्ट कांग्रेसी प्रहलाद यदू, महामंत्री मोती साहू,  सरपंच हीराबतर प्रताप नेताम, कल्याण सिंग मरकाम, परमेश्वर राजपुत, नरेश मरकाम, टकेश नेताम, किरतू नेताम, ईश्वर नेताम, यशवंत नेताम, भुपसिंग माहिल, टेशू राम नेताम, लीलाधर नेताम, दूलेश्वर नेताम, सज्जन राजपुत, टुलेश्वर नेताम, खामसिंग  नागेश, शिवकुमार नेताम विश्राम ओटी, कैलाश ओटी सुभाष निर्मलकर, कमल साहू  ग्राम कुड़ेरादादर बंसत दिवान, लखन तिवारी, धनेश्वर ठाकूर ,बीरेन्द्र ठाकुर, ओम नागेश, केजू राम ध्रुव, रंजीत साहनी, हरिराम निर्नलकर, कृृष्णा साहू, हरिसिंग नायक, मनोहर ध्रव, भेखलाल नायक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news