राजनांदगांव

दो दिन में साढ़े 8 हजार कोरोना जांच
14-Jan-2022 6:42 PM
दो दिन में साढ़े 8 हजार कोरोना जांच

सीमावर्ती चेकपोस्ट, रेल्वे स्टेशन में भी नि:शुल्क कोरोना जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 जनवरी। शासन द्वारा व्यापक पैमाने पर नि:शुल्क कोरोना जांच कराई जा रही है। कोरोना के नये वेरिएंट के मद्देनजर जिले में तेज गति से कोरोना जांच की जा रही है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में कोविड जांच बढ़ाई गई हैं और अधिक से अधिक सैम्पल लिए जा रहे हैं। शहर के निर्धारित स्थानों के साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सीमावर्ती बार्डर चेकपोस्ट में भी नि:शुल्क कोरोना जांच कराई जा रही है। सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई अथवा स्वाद या संूघने की क्षमता का अभाव होने पर 24 घंटे के भीतर कोरोना जांच कराना होगा। दो दिनों में कुल 8 हजार 636 कोविड जांच की गई। गुरुवार को 4 हजार 342 कोरोना जांच किया गया है। वहीं 12 जनवरी को 4 हजार 294 लोगों का कोविड जांच किया गया।

गौरतलब है कि राजनांदगांव शहर में नि:शुल्क कोरोना जांच सुबह 10 से शाम 5 बजे तक करा सकते हैं। मेडिकल कॉलेज पेंड्री राजनांदगांव, जिला अस्पताल बसंतपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखोली, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर के साथ ही गांधी सभागृह मेन रोड राजनांदगांव, पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ राजनांदगांव में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक तथा दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में 24 घंटे कोरोना जांच किया जा रहा है। इसके अलावा रेल्वे स्टेशन राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़, महाराष्ट्र बार्डर पर पाटेकोहरा चेकपोस्ट सहित सभी चेकपोस्ट में कोविड जांच किया जा रहा है। जिले में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच किया जा रहा है। यदि बुखार, खांसी या सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, तो निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र अथवा कन्ट्रोल रूम के हेल्प लाइन नंबर 7440203333 में संपर्क कर सकते हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news