सरगुजा

पदोन्नति के लिए जारी वरिष्ठता सूची की खामियों पर कराया ध्यानाकर्षण
14-Jan-2022 9:04 PM
पदोन्नति के लिए जारी वरिष्ठता सूची की खामियों पर कराया ध्यानाकर्षण

शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,14 जनवरी।
सरगुजा संभाग लोक शिक्षण के संयुक्त संचालक बी.एक्का से शालेय शिक्षक संघ के संभाग प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ भेंट कर सहायक शिक्षक एवं शिक्षक एलबी संवर्ग की पदोन्नति हेतु जारी वरिष्ठता सूची से संबंधित पाँच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने पाँच सूत्रीय ज्ञापन यथा 1 जनवरी सन 2022 की स्थिति में योग्यता सहित वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर, इस हेतु निर्देश जारी किया जावे,सरगुजा संभाग अंतर्गत शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता निर्धारण,वरिष्ठता सूची का मिलान सेवा पुस्तिका से कराकर अंतिम पूर्णता प्रमाण पत्र विकासखंड शिक्षा अधिकारी से लेना,पदोन्नति के सभी बिंदुओं पर संभागीय सहायक संचालक आशीष दुबे एवम संजय सिंह से व्यापक एवं विस्तृत चर्चा हुई ,जो विधिपूर्ण,शिक्षक हितार्थ एवं संतोषजनक रही ।

सूरजपुर जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र दुबे ने सभी शिक्षक साथियों से त्रुटि सुधार हेतु लिखित में दावा - आपत्ति करने एवं पावती लेकर उसे सुरक्षित रखने की अपील की है।

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुखत: शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सिंह,सरगुजा जिलाध्यक्ष सर्वजीत पाठक,सूरजपुर जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र दुबे,बलरामपुर जिलाध्यक्ष उपेंद्र सिंह,कोरिया जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश खैरवार ,जिला सचिव सूरजपुर गौतम शर्मा,सतीश कुमार सिन्हा,जिला उपाध्याक्ष सूरजपुर संतोष भारती,जिला प्रवक्ता सूरजपुर मनीष राय, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरुणा प्रताप कौशिक,पवन दुबे,लल्लू प्रसाद तिवारी,अंकित कोसरिया,श्रीकांत पांडेय,शिवप्रताप सिंह,विनय चौरसिया,रूपेश कुमार वैष्णव,राकेश गुप्ता,शैलेश द्विवेदी,निरिस्ता राजवाड़े,रूपेश कुमार वैष्णव,श्रीमती नीरजा रजक,जगदीश साहू,लक्ष्मण पासवान,जानकी साहू,अम्बिका साहू,संजय साहू,अमित कुमार सिंह,दीपक मिंज,मुकेश कुमार ,मनोज प्रजापति आदि उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव गौतम शर्मा ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news