राजनांदगांव

राजेश की बसंतपुर वापसी, आर्शीवाद मोहला और सनत गंडई के थाना प्रभारी
15-Jan-2022 12:38 PM
राजेश की बसंतपुर वापसी, आर्शीवाद मोहला और सनत गंडई के थाना प्रभारी

नए पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने किया फेरबदल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी।
नए पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने पदभार ग्रहण करने के कुछ दिन बाद प्रशासनिक कसावट लाने के लिए तकरीबन दर्जनभर थाना प्रभारियों को बदल दिया वही एसआई और एएसआई को भी इधर-उधर किया है।

एसपी ने शहर के बसंतपुर थाना की जवाबदारी राजेश साहू को सौंपी है। राजेश पहले भी बसंतपुर थाना प्रभारी रहे है। वह वर्तमान में पुलिस निरीक्षकों में सबसे सीनियर है। राजेश करीब चार माह पहले लालबाग से खैरागढ़ भेजे गए थे। शहर पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए एसपी ने दोबारा उन्हे बसंतपुर थाना प्रभारी बनाया है। इसी तरह बसंतपुर थाना प्रभारी आर्शीवाद रहटगांवकर मोहला प्रभारी बनाए गए है। आर्शीवाद इससे पूर्व अंबागढ़ चौकी थाना से बसंतपुर पदस्थ किए गए थे।

इस बीच गंडई में सनत सोनवानी को प्रभारी बनाया गया है। गंडई प्रभारी व्यास नारायण चुरेन्द्र को छुरिया भेजा गया है। छुरिया प्रभारी निलेश पांडे को खैरागढ़, विकास बघेल साल्हेवारा व सीआर चंद्रा मोहगांव थाना प्रभारी बनाए गए है। इसी आदेश में एसआई नरेन्द्र मिश्रा को कोतवाली से खडग़ांव, दुवेन्द्र टेकाम को साल्हेवारा से औंधी पदस्थ किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी सिंह तगड़ी पुलिसिंग पर जोर दे रहे हैं। वह असामाजिक कुरीतियों विशेषकर जुआं और सट्टा के मुखर विरोधी हैं। महकमे की साख को लेकर एसपी किसी भी तरह के समझौते के खिलाफ हैं। माना जा रहा है कि ढीले कार्यप्रणाली पर एसपी अपने मातहत अफसरों पर सख्ती दिखाने से गुरेज नहीं करेंगे। उनके पदभार ग्रहण करने के बाद से महकमा अलर्ट भी दिख रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news