बलौदा बाजार

10 टन टमाटर की अफरा-तफरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
15-Jan-2022 5:39 PM
10 टन टमाटर की अफरा-तफरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 जनवरी। 
3 लाख से ज्यादा कीमत के 10 टन टमाटर का अफर तफरी करने वाले आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रक सीजी 08 एएस 2705, नगदी रकम 20 हजार रूपये एवं फर्जी नम्बर प्लेट जप्त किया है।
टीआई पुरषोत्तम कुर्रे ने बताया कि जे. सत्यनारायण मूर्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि संजारी नवागांव स्थित अनिल कृषि फार्म से ट्रक सीजी 08 एएस 2599 में 455 पैकेट वजनी 10 टन टमाटर कीमती 03 लाख 13 हजार रूपये को 14 दिसंबर को लोड करके बैंग्लूर कर्नाटक के लिए रवाना हुआ था, जो गर्तव्य स्थल पर नहीं पहुंचा। ड्रायवर द्वारा अपने मोबाईल को बंद कर दिया है, कि रिपोर्ट पर धारा 407 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सिमगा के नेतृत्व में टीम तैयार कर ट्रक के मालिक को तलब कर बारिकी से पूछताछ किया गया, जो घटना दिनांक को अपना ट्रक नागपुर में होना बताया, जो कि तस्दीक करने पर सही पाया गया। तब ट्रांसपोटर को तलब कर पूछताछ करने पर प्रजापति नामक ट्रक स्वामी का ट्रक टमाटर लोड करने भेजना बताये तथा वाहन स्वामी एवं ट्रक चालक का मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराया।

सायबर सेल की मदद से टेडेसरा सोमनी जिला दुर्ग से आरोपी भृगुनाथ प्रजापति (55) जतौर थाना गुडकी जिला शिवान बिहार हाल ग्राम टेडेसरा थाना सोमनी जिला राजनांदगांव छग को घटना के संबंध में पूछताछ किया। जयश्री राधे ट्रासपोटर के साथ पूर्व में लेने देने बात को लेकर विवाद होने पर उसे बदनाम करने के नियत से ट्रांसपोटर द्वारा लगाये गये वाहन में फर्जी तरीके से दूसरा ट्रक का नम्बर प्लेट लगाकर धोखाधड़ी कर अनिल कृषि फार्म संजारी नवागांव से 10 टन टमाटर लोड कर गंतव्य को न जाकर रापड़ गंज उत्तर प्रदेश खुली बाजार में टमाटर को अपने परिचालक के सहायता से बिक्री कर बिक्री रकम एक लाख रूपये को आपस में बटवारा कर अपने परिचालक को भगा दिया। विवेचना में आरोपी के विरूद्ध धारा 420, 34 भादवि जोड़ी गयी आरोपी भृगुनाथ प्रजापति को 13 जनवरी को गिरफ्तार कर रिमांड पर पेश किया गया, जहां आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news