राजनांदगांव

कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में हम सभी योद्धा हैं-जैनम
15-Jan-2022 6:01 PM
कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में हम सभी योद्धा हैं-जैनम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जनवरी। नोवल कोरोना वायरस की तीसरी लहर की दस्तक के बीच युवाओं ने जागरुकता और जरुरतमंदों की मदद का बीड़ा उठाया है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ दक्षिण मंडल की ओर से बुधवार को शहर के नंदई चौक में मास्क वितरण करते हुए कोविड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की समझाईशें दी गई।

इस दौरान व्यापार प्रकोष्ठ ने सैकड़ों लोगों को मास्क का वितरण किया और उन्हें सार्वजनिक स्थानों में मास्क की उपयोगिता की जानकारी दी। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ दक्षिण मंडल अध्यक्ष जैनम बैद ने कहा किए शहर, जिले सहित प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। हम पहले ही दो लहर देख चुके हैं। हम सभी ने अपने आसपास के लोगों को कोरोना संक्रमण के चलते खोया है। लेकिन इस संक्रमण काल में खुद को सुरक्षित रखने का लक्ष्य ही दूसरों को बचा सकता है।

जैनम ने आम लोगों से अपील में कहा किए बढ़ती संक्रमण दर को देखते हुए लोगों को भीड़-भाड़ से दूर रहने की जरुरत है। उन्होंने यह भी कहा किए हम युवा अपने स्तर पर सभी तरह की मदद के लिए तैयार हैं। जिन तरीकों से भी हम जरुरतमंदों की मदद कर कर सकेंगे करेंगे। उन्होंने कहा किए शासन-प्रशासन पर तीसरी लहर को रोकनी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसमें आम लोगों का साथ बेहद जरुरी है। हम भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में साथ खड़े हैं।

मास्क वितरण और कोरोना से सुरक्षा बचाव को लेकर जागरुकता संदेश देने के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष जैनम बैद के अलावा चिंटू सोनी, तनवीर सिंह भाटिया, राहुल जयसवाल, भव्य गोलछा, अर्जनसिंघ राजपुरोहित, शिवम् लोढ़ा, शैलेंद्र अवचट, दीपक सिन्हा, चिराग़ शर्मा, एवं शुभम साहू उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news