रायगढ़

दो आरोपियों से 30 लीटर महुआ शराब जब्त
15-Jan-2022 6:02 PM
दो आरोपियों से 30 लीटर महुआ शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 15 जनवरी। 13 जनवरी को अवैध शराब पर सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। जूटमिल क्षेत्र में 2 कार्रवाई में 60 लीटर शराब की जप्ती की गई है, वहीं डोंगरीपाली और पुसौर क्षेत्र में भी अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर की गई कार्रवाई, जिसमें शराब बनाते पकड़े गए आरोपियों से 30-30 लीटर शराब की जप्ती की गई है।

गुरूवार  को थाना प्रभारी डोंगरीपाली निरीक्षक जितेन्द्र एसैया को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति ग्राम लीमपाली मुडा के पास झरना जंगल में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतु बना रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी हमराह स्टाफ एवं गवाहों को लेकर मौके पर ग्राम लीमपाली मुडा के पास झरना जंगल में घेराबदी कर रेड कार्रवाई किये। जहां दो व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बनाते एवं बिक्री  के लिए रखे हुए मिले जिनसे नाम पता पूछने पर एक व्यक्ति अपना नाम अश्वनी सिदार  केरमेली थाना डोंगरीपाली तथा दूसरा व्यक्ति अपना नाम निरंजन बरिहा  ग्राम लोटीपाली थाना भठली जिला बरगढ ओडिशा का रहने वाला बताया जिनके से एक मोटर ट्यूब में भरा करीबन 30 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती करीबन 3,000 रूपये एवं एक सिल्वर का गंज किमती करीबन 1000 रूपये जप्त किया गया है। आरोपियों पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।

पुसौर पुलिस द्वारा 13 जनवरी को मुखबिर सूचना पर ग्राम टपरदा के पुजारी खेत में दबिश दिया गया, पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति शराब बना रहे हैं। पुलिस की दबिश दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागा, मौक पर जेठुराम खुंटे , रोहित सारथी दोनो निवासी ग्राम टपरदा थाना पुसौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा मौके से सुन्दरलाल सारथी  निवासी टपरदा को 10 लीटर महुआ शराब लेकर भागना बताया। तीनों आरोपियों पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news