महासमुन्द

अपराध करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे -एसपी शुक्ला
15-Jan-2022 6:11 PM
अपराध करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे -एसपी शुक्ला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 15 जनवरी।
कल दोपहर स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकारों से रूबरू होते हुए नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने कहा कि पत्रकार और पुलिस ऐसे दो कड़ी हैं जो अपराधियों को कानून के हाथों सौंपने के लिए समानांतर चलती है।  

महासमुंद शांत जिला है और यहां संचालित छोटे मोटे अपराधों पर हमारी पुलिस ध्यान केंद्रित रखेगी। गांजा, शराब आदि के अवैध परिवहन पर कार्रवाई जारी रहेगी। बच्चियों और महिलाओं पर अपराध करने वाले बख्शे नहीं नहीं जाएंगे। बाल मजदूरी जैसे अपराध पर नियंत्रण होगी और जिले की परिवहन व्यवस्था दुरुस्त करने की कोशिश की जाएगी।
उन्होंने छत्तीसगढ़ के एक सवाल के जवाब में कहा कि जन चौपाल आदि कार्यक्रम सुचारू रूप से जारी रहेंगे। मैं यहां कोई भी नया प्लान बनाकर नहीं अया हूं। पुलिस के पास वैसे भी मुकम्मल काम होते हैं, हम अपने कामों को ईमानदारी और सजगता से करें यही कामना लेकर जिले में पहुंचा हूं।

अपराध मुक्त समाज देने की परिकल्पना पर काम जारी रहेंगे। उनका कहना है कि हर तरह की अपराध से लोगों को बचाने के लिए उनकी पुलिस हर वक्त मुस्तैद है। जिले की पुलिस आम जनता का साथी बनकर उनके सुख-दु:ख में साथ रहेगी। किसी को घबराने की बात नहीं है।

उन्होंने जिले के लोगों से अपील की कि कभी भी किसी भी वक्त एसपी से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बता सकते हैं। बड़ी से बड़ी चुनौतियां का सामना मिलकर करेंगे। खासकर महिलाओं और बच्चों को अपराध मुक्त समाज देने की दिशा में काम करने के लिए चौबीसों घंटे पुलिस तैनात रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news