बलौदा बाजार

कोरोना नियमों की उड़ रही धज्जियां
15-Jan-2022 6:21 PM
कोरोना  नियमों की उड़ रही धज्जियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 जनवरी। 
बलौदाबाजार पिछले पखवाड़े भर के भीतर जिले में कोरोना संक्रमित 350 पॉजिटिव मरीज मिलने से सनसनी मची हुई है, लगातार संक्रमण बढऩे से चिंतित प्रशासन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग संक्रमण की रोकथाम और बचाव को लेकर प्रयासरत हैं, लेकिन आम जनता में कोरोना को लेकर लापरवाही देखने मिल रही है, जिला प्रशासन के जारी आदेश का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर का उपयोग और साफ सफाई के निर्देश का आम जनता और और व्यवसायियों द्वारा उल्लंघन किए जाने से संक्रमण के विस्फोटक रूप धारण कर लेने का खतरा मंडराने लगा है।

इन दिनों महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बंगाल आदि प्रदेशों में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के भय से जिले से जीवन यापन करने वहां गए प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के भय से वापस लौटने लगे हैं, ऐसा हालात में यदि प्रशासन द्वारा ढिलाई बरती गई तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण में लापरवाही होने से ग्रामीण अंचलों में संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है।
बीते साल के अंतिम दिवस जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या महज 5 थी किंतु क्विट संक्रमण की तीसरी लहर के साथ नए वर्ष में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 13 जनवरी को 353 तक पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदत जानकारी के अनुसार जिला में 10 जनवरी को 45, 11 जनवरी को 84, 12 जनवरी को  71, 13 जनवरी को 49 नए संक्रमित मिले हैं।

संक्रमण जिला में बढ़ते कोविड संक्रमण ने सरकारी कार्यालयों और सीमेंट संयंत्रों की कॉलोनी में घुसपैठ कर रोकथाम और बचाव के लिए अपनाए गए सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलकर रख दी है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने जिले में सीएमएचओ कार्यालय जिला अस्पताल कलेक्ट्रेट में कार्यरत कई अधिकारी कर्मचारियों के संक्रमण की चपेट में आने की जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि संयंत्रों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों के परिवार के सदस्य संक्रमित हो गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news