महासमुन्द

कुहरी पड़ाव के पास खड़े ट्रक को पीछे से ट्रक ने मारी ठोकर, चालक घायल
15-Jan-2022 6:53 PM
कुहरी पड़ाव के पास खड़े ट्रक को पीछे से ट्रक ने मारी ठोकर, चालक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15 जनवरी।
कल शुक्रवार को तुमगांव क्षेत्र के कुहरी पड़ाव के पास खड़े ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। जिसमें चलक घायल हो गया है। आरोपी ट्रक चालक पिथौरा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा था। ठोकर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। उसे मामूली चोट आई है।

घटना कल सुबह सात बजे की बताई जा रही है। ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडडी 4214 का चालक रायपुर की ओर सामान लेकर जा रहा था। एनएच.53 कुहरी पड़ाव के पास सुबह छह बजे ट्रक को खड़ा कर शौच के लिए चला गया। इधर ट्रक क्रमांक डब्ल्यूबी 23-5434 रायपुर की ओर जा रहा था। सुबह सात बजे ट्रक जैसे ही कुहरी पड़ाव के पास पहुंचा, सडक़ किनारे खड़े ट्रक को पीछे से ठोकर मार दिया। इससे ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक को झपकी आने के चलते हादसा होना बताया जा रहा है। डायल 112 की टीम ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव में भर्ती कराया।

हादसे से ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह चिपक गया था जिसमें से चालक का पैर निकल नहीं रहा था। हालांकि चालक को मामूली चोट आई है लेकिन पैर फंसा हुआ था। करीब आधे घंटे बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने चालक को बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि राष्ट्रीय राजामर्ग-53 में वाहनों के बेतरतीब पार्किंग के चलते हादसे बढ़ रहे हैं। आरंग से सरायपाली व नदी मोड़ घोड़ारी से लेकर बागबाहरा तक सडक़ किनारे ट्रकों के चालक कहीं भी बिना संकेतक के वाहन खड़ा कर देते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news