बलौदा बाजार

बाजार में लग रही भीड़, कोरोना नियमों का नहीं हो रहा पालन
15-Jan-2022 7:02 PM
बाजार में लग रही भीड़, कोरोना नियमों का नहीं हो रहा पालन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 जनवरी।
नगरीय निकाय में लगने वाले बाजार में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वही, 13 जनवरी से कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए पहली से आठवीं तक की कक्षाएं 19 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है।

विवाह और अंत्योष्ठि के लिए एसडीएम की अनुमति और उसमें शामिल होने वालों की संख्या निर्धारित कर दी गई है, वहीं, दूसरी तरफ साप्ताहिक हाट बाजार में नियमों की अनदेखी हो रही है। यहां कोरोना गाइड लाईन का पालन नहीं हो रहा है और न ही 90 प्रतिशत लोग मास्क लगा रहे है। जिला प्रशासन को संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए बाजार में उमडऩे वाली भीड़ पर ध्यान देना चाहिए। बलौदाबाजार में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 353 से पार हो चुकी है। 3 जनवरी को कोरोना संक्रमितों की संख्या महज 7 थी। जो वर्तमान में बढक़र 353 के पार पहुंच चुकी है। बीते दस दिनों में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, यदि धीरे-धीरे ऐसे ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता गया तो जिले में लॉकडाउन लगाने की स्थिति में पहुंच सकती है, वहीं बाजार में आने वाले ज्यादातर लोग न ही फिजिकल दूरी का पालन कर रहे है और न ही मास्क लगा रहे है। गुरूवार को बलौदाबाजार के बाजार में खराब मौसम होने के बावजूद हजारों की संख्या में सब्जी विक्रेताओं और ग्राहको की भीड़ उमड़ी हुई थी। बाजार में ज्यादातर सब्जी विक्रेता न मास्क पहने हुए थे और न ही खरीददार, मगर यहां उन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं था। जिला प्रशासन को साप्ताहिक बाजार में उमडऩे वाली भीड़ को नियमों का पालन के लिए बाध्य किया जाना चाहिए, ताकि संक्रमण की रोकथाम की जा सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news