दुर्ग

अरूण वोरा की अगुवाई में महापौर व एमआईसी ने की सीएम से मुलाकात
15-Jan-2022 8:07 PM
अरूण वोरा की अगुवाई में महापौर व एमआईसी ने की सीएम से मुलाकात

शहर में मूलभूत विकास कार्यों के लिए मांगे 36 करोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 जनवरी।
शहरी क्षेत्र में चल रहे छोटे बड़े विकास कार्यों की समीक्षा एवं नवीन कार्यों की मांग को लेकर विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में महापौर धीरज बाकलीवाल एवं एमआईसी सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की। विकास कार्यों की रिपोर्ट सौंपते हुए वोरा ने सीएम को बताया कि 64 करोड़ से मुख्यमार्ग उन्नयन एवं चौड़ीकरण के साथ ही ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट, ऑडिटोरियम, ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण, जनभावनाओं के अनुरूप चल रही योजनाओं के अतिरिक्त शहर के 60 वार्डों के आंतरिक विकास हेतु शासन से और राशि की स्वीकृति अपेक्षित है। जिसके अंतर्गत नाली, पुलिया एवं नालों के संधारण एवं नवनिर्माण के लिए 5 करोड़, सीमेंट सडक़ों एवं डामरीकरण कार्य के लिए 15।15 करोड़ व प्रकाश व्यवस्था हेतु 1 करोड़ की राशि की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की जाए, जिससे शहर के भीतरी भागों तक लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सके।

महापौर धीरज बाकलीवाल एवं एमआईसी सदस्यों ने सीएम से निगम के स्वयं के भवन के लिए 10 करोड़ की राशि अनुग्रहित करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री बघेल ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए विधायक वोरा को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनता की किसी मांग की अनदेखी नहीं की जाएगी। जल्द ही प्रशासनिक स्तर पर प्रस्ताव मंगवा कर सभी प्रतिवेदनों पर विचार किया जाएगा एवं स्वीकृति योग्य समस्त कार्यों के लिए राशि जारी कर दी जाएगी। इस दौरान पूर्व महापौर आरएन वर्मा, एमआईसी सदस्य संजय कोहले, अब्दुल गनी, दीपक साहू, हामिद खोखर, सत्यवती वर्मा, ऋषभ जैन, मनदीप सिंह भाटिया, जमुना साहू, शंकर ठाकुर व अनूप चंदनिया उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news