बलौदा बाजार

यातायात नियमों का उल्लंघन, 52 प्रकरण में 24 हजार वसूली
15-Jan-2022 8:16 PM
यातायात नियमों का उल्लंघन, 52 प्रकरण में 24 हजार वसूली

बलौदाबाजार, 15 जनवरी।  बलौदाबाजार यातायात पुलिस ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने एवं सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की। इसमें तीन सवारी 27 प्रकरण में 8100 बिना नंबर के वहां चलाने वाले 3 प्रकरण में 900 बिना सीट बेल्ट 4 प्रकरण में 2000 बिना हेलमेट के वाहन चलाने 16 प्रकरण में 8000 नो एंट्री के 2 प्रकरण में 5000 सहित कुल 52 प्रकरण में 24000 समन शुल्क वसूला गया, वहीं न्यायालय द्वारा ओवरलोड के 1 प्रकरण में 52000 नशे में गाड़ी चलाने वाले लोगों पर 10000 का अर्थदंड लगाया गया। यातायात निरीक्षक नरेश चौहान ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने व हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताया। वाहन चलाने के दौरान वाहन का संपूर्ण दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस बीमा आरसी बुक पाँल्यूशन प्रमाण पत्र आदि रखने की सलाह दी गई। उन्होंने आगे कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों के विरूद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

नशे में गाड़ी चलाने पर दो चालकों पर 25 हजार जुर्माना
सडक़ पर शराब पीकर तेज रफ्तार गति से कैप्सूल गाड़ी चलाने वाले के खिलाफ पलारी पुलिस ने मामला दर्ज किया, वहीं शराब पीकर ट्रैक्टर चलाने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। दोनों मामलों में न्यायालय में पेश किया गया। जहां के सुचालक को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में 15000 वहीं ट्रैक्टर चालक को 10000 जुर्माना लगाया गया।  थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि लगातार सडक़ हादसे को देखते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले को नहीं बख्शा जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news