सरगुजा

अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर लखनपुर के पास रोज लग रहा जाम, वार्डवासियों में रोष
15-Jan-2022 8:22 PM
अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर लखनपुर के पास रोज लग रहा जाम, वार्डवासियों में रोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,15 जनवरी।
राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर-बिलासपुर के मुख्य मार्ग लखनपुर में मध्य चौक से लेकर मुख्य बाजार में लगातार सडक़ में घंटों जाम की स्थिति बन रही है, जिससे आम नागरिकों में रोष है।

लोगों का कहना है कि प्रशासन सहित पुलिस विभाग, नगर पंचायत द्वारा सिर्फ आश्वासन के अलावा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई मौके पर नहीं की जा रही है।

मुख्य मार्ग में चौक से आगे बिलासपुर की ओर के अधिकांश व्यापारियों के द्वारा सडक़ किनारे सामान रखने की होड़ में लगातार सडक़ पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण चार पहिया एवं बड़ी वाहनों सहित एंबुलेंस तक की इमरजेंसी गाडिय़ां भी इस जाम में फंस जाती है।

लोगों का यह भी कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर बिलासपुर के ठेकेदार द्वारा अव्यवस्थित तरीके से सडक़ निर्माण करने के कारण घंटों सडक़ पर लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता ने बताया कि पैलेस रोड के चौक से बिलासपुर की ओर की अधिकांश व्यापारियों एवं दुकानदारों के द्वारा अपने दुकान की सामग्री सडक़ में रखने के कारण अधिकांश जाम लगती है, वहीं लखनपुर पुलिस की गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण यह स्थिति निर्मित है। पुलिस प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करना चाहिए, जिससे व्यवस्था में सुधार हो सके।

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि एनएच के सडक़ निर्माण कर रहे ठेकेदार के द्वारा अव्यवस्थित और धीमी गति से सडक़ निर्माण कार्य एवं कुछ व्यापारियों के द्वारा सडक़ किनारे सामग्री रखना और खुद अपनी वाहनों को भी दुकान के सामने खड़ा करने के कारण यह व्यवस्था निर्मित हो रही है। वहीं क्षेत्रीय विधायक व मंत्री के द्वारा इस सडक़ को फोरलेन को टू लेन करने के कारण ट्रैफिक एवं यातायात के दबाव अधिक पड़ रहे हैं, जिससे जाम लगातार लगती जा रही है।

मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने इस संबंध में बताया कि क्षेत्रीय विधायक और प्रशासन की लापरवाही के कारण यह जाम की स्थिति एवं पूरी अव्यवस्था बनी हुई है, क्योंकि पूर्व में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से फोरलेन की स्वीकृति मिली थी, जिसे छत्तीसगढ़ शासन के क्षेत्रीय विधायक व मंत्री के द्वारा टूलेन करने के कारण तथा कुछ व्यापारियों की लापरवाही के कारण प्रशासन की गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली के कारण लगातार लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है।

उदयपुर एसडीएम अनिकेत साहू के द्वारा इस संदर्भ पर बात करने पर बताया गया कि तत्काल पुलिस प्रशासन एवं नगर पंचायत के सीएमओ को कार्रवाई मुनादी करने के लिए कहा गया है, मैं अवकाश में होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच पाया हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news