रायगढ़

200 फीट ऊँची पानी टंकी पर चढ़ गई मानसिक बीमार महिला, सिपाहियों ने सूझबूझ से उतारा
15-Jan-2022 8:46 PM
200 फीट ऊँची पानी टंकी पर चढ़ गई मानसिक बीमार महिला, सिपाहियों ने सूझबूझ से उतारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जनवरी। 
शुक्रवार की दोपहर उस समय हडकंप मच गया जब एक मानसिक रूप से बीमार महिला जूटमिल क्षेत्र अन्तर्गत भाठिया कॉलोनी के 200 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई थी। जूटमिल पुलिस के आरक्षकों की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका। आरक्षकों ने जोखिम भरे कार्य को बड़ी सूझबूझ से करते हुए महिला को नीचे उतारे और उसे समझाइश दिया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे भाठिया कॉलोनी के गोल्डन भाठिया द्वारा चैकी प्रभारी उत्तम साहू को सूचना दिया गया कि उनके कॉलोनी के पानी टंकी के ऊपर एक मानसिक बीमार महिला चढ़ गई है। काफी समझाइश के बाद भी नीचे नहीं उतर रही। टीआई उत्तम साहू द्वारा पेट्रोलिंग पार्टी को मौके पर पहुंचकर हालात से अवगत कराने का निर्देश दिया गया। जूटमिल पेट्रोलिंग पार्टी के आरक्षक प्रकाश गिरी गोस्वामी, कीर्तन यादव, प्रताप बेहरा, सत्या यादव व अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे। पानी की टंकी ऊपर महिला चढक़र बैठी हुई थी। तुरंत दो आरक्षक पानी टंकी की सीढियों से ऊपर चढ़े और महिला को समझा बुझाकर सीडी रेलिंग से नीचे लेकर आये, उसकी अवस्था को देखकर आरक्षकों द्वारा उसे होटल में भोजन कराकर समझाइश दिये कि आगे कभी ऐसे जोखिम भरे कार्य न करें। स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला आसपास के ही इलाके की रहने वाली है। जूटमिल स्टाफ महिला के वारिशानों का पता कर रही है। बहरहाल महिला की हरकत जानलेवा हो सकती थी जिसे आरक्षकों द्वारा बड़ी सूझबूझ से टाल दिया गया ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news