कांकेर

मामूली विवाद में स्कूली छात्रों के बीच चाकूबाजी, एक जख्मी
15-Jan-2022 9:48 PM
मामूली विवाद में स्कूली छात्रों के बीच चाकूबाजी, एक जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 15 जनवरी।
शहर के शासकीय नरहरदेव हायर सेकंडरी स्कूल में अध्ययनरत एक छात्र ने पेंसिल तोड़ देने की बात को लेकर सहपाठी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घायल छात्र को उपचार के लिए दूसरे छात्र ने जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

शासकीय नरहरदेव हायर सेकंडरी इंग्लिश स्कूल के कक्षा दसवीं का पंद्रह वर्षीय छात्र शुक्रवार शाम स्कूल की छुट्टी के बाद उसके कक्षा में पढऩे वाले चार दोस्तों के साथ घड़ी चौक के पास गार्डन में बैठा था। इस दरम्यान उसके कक्षा में पढऩे वाला दूसरा छात्र अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।

चाकू से हमला करने के बाद घटना के बाद अपने साथियों के साथ वहां से भाग गया। घायल छात्र को उसके साथ गार्डन में मौजूद अन्य छात्र ने शासकीय कोमलदेव जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उपचार किया गया।

घायल छात्र ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद वह अपने दोस्तों के साथ गार्डन में बैठकर मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेल रहा था। इसी दौरान उसका सहपाठी वहां अपने एक साथी के साथ पहुंचा और पहले थप्पड़ मारकर जा रहा था। फिर वह लौटकर आया और उसने चाकू से हमला कर दिया।

मामूली विवाद के चलते चाकूबाजी की घटना हुई है। घायल छात्र व चाकू से हमला करने वाले छात्र के बीच सप्ताह भर पहले क्लास में पेंसिल न देने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें चाकूबाजी करने वाले छात्र ने घायल छात्र से पेंसिल मांगी थी, लेकिन छात्र ने पेंसिल देने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद छीना-झपटी में पेंसिल टूट गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news