बीजापुर

समीक्षा बैठक से नदारद दो दर्जन रोजगार सहायकों का वेतन काटा
15-Jan-2022 10:20 PM
समीक्षा बैठक से नदारद दो दर्जन रोजगार सहायकों का वेतन काटा

जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 15 जनवरी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि साहू ने बीते दिनों जनपद पंचायत बीजपुर, भैरमगढ़ एवं भोपालपट्टनम का दौरा कर मनरेगा अंतर्गत क्षेत्र में कम रोजगार उपलब्धता को देखते हुए कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, रोजग़ार सहायक एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अनुविभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक की पूर्व सूचना देने के बाद भी बैठक से नदारद रहे  24 रोजगार सहायकों को सात दिवस अवैतनिक करने के निर्देश दिये।

उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारी व जमीनी अमले को कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पर्याप्त मात्रा में कार्य खोले गए हंै। उसके बावजूद लक्ष्य अनुरूप जॉबकार्डधारी परिवारों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।

सभी ग्राम पंचायतों के पारा, मोहल्ला में ट्रांजिट वाक करना है। इस दौरान सरपंच व मुखिया व जनप्रतिनिधियों के सहयोग लेते हुए, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, बैंक सखी, मनरेगा मेट, ग्राम पटेल, तकनीकी सहायक, बीएफटी आदि सभी एक साथ गांव का भ्रमण करेंगे एवं स्वीकृत कार्यो की जानकारी देकर कार्य की मांग पत्र प्राप्त करेंगे। बैंक सखी के माध्यम से गांव में ही मनरेगा मजदूरी भुगतान की जानकारी ग्रामीणों को देंगे। इस प्रकार गांव में रोजगार के लिए लगातार एक सप्ताह तक प्रेरित करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news