गरियाबंद

देवभोग एक्सिस बैंक में आग, लाखों का सामान राख
16-Jan-2022 12:20 PM
देवभोग एक्सिस बैंक में आग, लाखों का सामान राख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 जनवरी।
देवभोग में शुक्रवार की रात शार्ट सर्किट से एक्सिस बैंक में आग लगने से एटीएम मशीन समेत लाखों के इलेक्ट्रानिक डिवाइस व फर्नीचर जलकर राख हो गए। आग लगने का पता सुबह 7 बजे लगा, बैंक  प्रबंधन ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दोपहर डेढ़ बजे दी, इसके तीन घंटे बाद दमकल गाड़ी गारियाबंद से शाम साढ़े चार बजे पहुंची लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख चुका था। संभावना है कि उसी के बाद रात से 11 से 12 बजे की बीच आग लगी होगी। एक्सिस बैंक  में आग लगने से फर्नीचर, सर्वर, एटीएम के अलावा एसी व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस जल गए।

मालिक की नजर बैंक पर पड़ी तो इसका पता चल सका। बैंक मैनेजर पावित्र पाढ़ी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर जवानों की मदद से बैंक का शटर खोला, उसके बाद धुएं को निकलने में दो घंटे लग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। सर्वर चेंबर व मैन स्विच बोर्ड पूरी तरह से जल चुका है।

नियम कायदे के बीच फंसी दमकल की गाड़ी
13 साल पहले आगजनी की घटना के बाद से अनुविभाग मुख्यालय देवभोग में फायर बिग्रेड की मांग लगातार हुई, लेकिन जवाब में नियम कायदे का हवाला देकर मांगों को अनदेखी की गई। बताया गया कि नगर पालिका या निगम होने पर ही फायर बिग्रेड की सुविधा दी जाती है। जिले में गरियाबंद, राजिम में यह सुविधा है। जो 40 किमी के परिधि में आने वाले जिले के अन्या चार ब्लाक को कवर कर लेती है। देवभोग की दूरी फायर स्टेशन से 120 किमी दूर है, ऐसे में यहां आगजनी की आपातकालीन घटनाओं को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।  

पहले भी आगजनी
कपड़े की दुकान में इसी तरह आग लगी थी तब चालीस लाख  का कपड़ा जलकर राख हो गया था। आधी रात को शार्ट सर्किट से लगी आग की भनक पड़ोसियों को पता लगी तो लोगों की मदद कर व्यवसायी के परिवार के पूरे चार सदस्यों को घर से बाहर निकाला। बर्तन के सहारे आग बुझाने की नाकाम कोशिश के बीच चालीस लाख के कपड़े जल गए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news