बलौदा बाजार

बलौदाबाजार के 6 मजदूर झारखंड के र्इंटभट्ठे से मुक्त कराए गए
16-Jan-2022 1:10 PM
बलौदाबाजार के 6 मजदूर झारखंड के र्इंटभट्ठे से मुक्त कराए गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 जनवरी।
बलौदाबाजार जिले के 6 मजदूर को झारखंड में इच्छा के विरुद्ध बंधक बनाकर उनसे कार्य करवाया जा रहा था, जिस पर कार्रवाई करते हुए बंधक मजदूरों को सकुशल वापस लाया गया। मोबाइल के जरिए मजदूरों ने अपनी परेशानी बलौदाबाजार पुलिस तक पहुंचाई थी। मजदूरों को उनकी इच्छा के विरुद्ध र्इंट-भट्ठा में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भगवती कुर्रे निवासी ग्राम बालपुर द्वारा 13 जनवरी को फोन के माध्यम से पुलिस को सूचना दिया गया कि उनके इच्छा के विरुद्ध गुमला राज्य झारखंड में एक र्इंट-भट्ठा मालिक द्वारा मजदूरी कराया जा रहा है एवं घर वापस जाने नहीं दिया जा रहा है। साथ में उसने यह भी बताया की मजदूर सरदारीन अनुसईया निवासी ग्राम छिन्द चुरेला सारगढ़ द्वारा उन्हें गुमला (राची झारखण्ड) में मजदूरी करने र्इंट-भट्ठा मालिक के पास भेजा है।

सूचना पर अफसर द्वारा एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी सरसींवा को मजदूरों की समस्या का निराकरण करने निर्देशित किया गया। निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी सरसींवा थाना स्टाफ के साथ मजदूर अनुसईया सरदारिन के घर पहुचें। अनुसूईया से बातचीत कर र्इंट-भट्ठा मालिक के बारे में पूरी जानकारी लिया गया। ईंटा-भट्ठा मलिक, पीडि़त मजदूर व सरदारिन अनुसूईया को मोबाईल फोन कांफ्रेस में लेकर वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर मजदूरों की समस्या का तत्काल निराकरण करवाया गया। तत्पश्चात र्इंट-भट्ठा मालिक को पीडि़त मजदूरों को तत्काल छोडऩे और उनके इच्छा के अनुसार अपने-अपने घर जाने देने हेतु हिदायत दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news