रायपुर

मारपीट का वीडियो बनाकर दहशत फैलाने वाले आरोपी गिरफ्तार
16-Jan-2022 5:36 PM
मारपीट का वीडियो बनाकर दहशत फैलाने वाले आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जनवरी। एक युवक से मारपीट और फिर उसका वीडियो बनाकर दहशत फैलाने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  पुलिस के मुताबिक

13 जनवरी को थाना डी.डी.नगर के चंगोराभाठा स्थित साकेत विहार के पास कुछ लडक़ों ने ठेले में फल बेचने वाले के साथ मारपीट की और फिर उसका एक वीडियो वायरल किया। इसे देख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने एएसपी,सीएसपी और थाना प्रभारी डी.डी.नगर को  वीडियो को तस्दीक कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने कहा। इधर प्रार्थी राहुल कुमार निषाद ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें उसने बताया कि  3 लडक़े उसके पास आए और ठेले में रखे फल खाने लगे । जब मना किया तो  लडक़े शराब पीने के लिए  पैसे की मांग किये।  पैसे न देने पर तीनो  अश्लील गाली गलौच करते हुए मारपीट कर फरार हो गये। इस शिकायत पर  डीडी नगर  पुलिस ने  धारा 294, 506, 327, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया।

पुलिस की पतासाजी के दौरान  आरोपी राम अवतार साहू, लकी सारथी एवं विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को गिरफ्तार  किया गया। आरोपी राम अवतार साहू पिता अजीत साहू उम्र 24 वर्ष निवासी काली मंदिर के पीछे चंगोराभाठा थाना डीडी नगर, लकी सारथी पिता स्व. सत्यनारायण सारथी उम्र 19 साल निवासी करण नगर चांगोरा भाठा थाना  डीडी नगर समेत अन्य की गिरफ्तारी की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news