रायपुर

भाजपा ने निर्मला से मांगा नए मेडिकल कॉलेज, अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा भी
16-Jan-2022 5:38 PM
  भाजपा ने निर्मला से मांगा नए मेडिकल कॉलेज, अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा भी

नए बजट को लेकर निर्मला सीतारमन की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए विधायक सौरभ सिंह, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सीए अमित चिमनानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 जनवरी। देश के नए बजट को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने रविवार को वर्चुअल बैठक की। इसमें सीतारमण ने हर राज्य के भाजपा के प्रतिनिधियों से चर्चा की।

छतीसगढ़ से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक सौरभ सिंह व सीए अमित चिमनानी जुड़े। इन नेताओं ने आगामी बजट मे छतीसगढ़  के लोगो के लिए बहुत कुछ मांगा। इनमें रायपुर को इंटरनेशनल कंनेक्टिविटी, कार्गो हब, बिलासपुर एयरपोर्ट का विकास, राज्य में आर्मी बेस, रेल लाइन का विस्तार, समय सीमा में नए ओवर ब्रिज का निर्माण, दुरस्थ इलाको में पोस्ट ऑफिस व बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार, राज्य के लिए मेडिकल कॉलेज, भारत माला एक्सप्रेस हाइवे का विस्तार, श्रमिकों के लिए नया ईएसआईसी अस्पताल, फसल बीमा योजना में कीटो से हुए नुकसान को जोडऩा,केंद्रीय जनजाति विश्वविद्यालय का कैंपस खोलने की मांग की।

प्रदेश के चैम्बर ऑफ कॉमर्स ,प्रोफेशनल्स व बुद्धिजीवियों से लिये गए सुझावों को भी मेल के माध्यम से वित्त मंत्री के पास भेजा गया। इस महत्पूर्ण बैठक में  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के अलावा भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजंत पांडा व आर्थिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल शामिल रहे।

राज्य कर्ज ले तो उसका उपयोग पूंजीगत व्यय में हो, जोड़े यह शर्त भी

भाजपा नेताओं ने अपने सुझाव में कई टैक्स प्रपोजल भी दिए। उनका कहना था कि राज्यों के लिए ऋण लेने के बाद उस राशि के उपयोग हेतु नियम जोडऩे की बात कही ताकि राज्य ऋण की राशि का उपयोग केवल करंट एक्सपेंडिचर न होकर कैपिटल एक्सपेंडिचर में भी अनिवार्य रूप से हो ताकि राज्य की आय में बढ़ोतरी के साथ राज्य में निवेश व रोजगार की संभावनाएं बढ़े।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news