कवर्धा

पुलिस का मोबाइल ऐप अभिव्यक्ति करेगा महिलाओं की सुरक्षा
16-Jan-2022 5:55 PM
पुलिस का मोबाइल ऐप अभिव्यक्ति करेगा महिलाओं की सुरक्षा

बिना थाना आये महिलाएं करा सकती हैं शिकायत दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 जनवरी। 
कबीरधाम जिले की महिलाओं एवं बालक बालिकाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्टि के द्वारा लगातार शहरी, ग्रामीण, एवं वनांचल क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर क्षेत्र की महिलाओं तथा बालक बालिकाओं को जागरूक कर उनके अधिकारों की जानकारी विस्तार पूर्वक अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन कर दिया जा रहा है।

इसी तारतम्य में पुराना पुलिस लाइन में स्थित महिला सेल में अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन कर जिले के महाविद्यालय एवं स्कूली छात्राओं को आमंत्रित कर उनके अधिकारों का विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर अभिव्यक्ति मोबाइल ऐप के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साल 2022 की शुरुआत पर छत्तीसगढ़ की महिलाओं को खास गिफ्ट देकर की है। राज्य की सभी जिलों में निवास करने वाली महिलाओं के लिए सीएम ने अभिव्यक्ति ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को छत्तीसगढ़ के पुलिस डिपार्टमेंट ने डिवेलप किया है।

छत्तीसगढ़ सरकार के अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से राज्य की महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। यूजर की लोकेशन के हिसाब से स्ह्रस् का बटन दबाते ही यूजन के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। जिससे महिलाओं को थाने जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसके अलावा कबीरधाम जिले की किसी भी महिला एवं बालिकाओं को कबीरधाम पुलिस या छत्तीसगढ़ पुलिस को महिलाओं तथा बालक, बालिकाओं के सुरक्षा संबंधी कोई सुझाव देना चाहती है, तो बेझिझक होकर अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से महिलाएं अब अपनी सुरक्षा को लेकर सुझाव भी पुलिस विभाग तक पहुंचा सकेंगी कहकर उपस्थित सभी छात्राओं एवं महिलाओं को मोबाइल में अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करा उपयोग करने का तरीका बताया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा फोर्स अकैडमी कबीरधाम के छात्र छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप के विषय में आवश्यक जानकारी देकर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु सभी को अपने घर परिवार एवं आसपास रहने वाले महिलाओं एवं छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप मोबाइल पर लोड कर किसी भी प्रकार की महिला एवं बालिकाओं से संबंधित अपराध की सूचना बेझिझक होकर बिना थाना तक आए देने कहा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news