राजनांदगांव

रामजी के परिजनों को मिलेगा 5 लाख
16-Jan-2022 6:10 PM
रामजी के परिजनों को मिलेगा 5 लाख

कलेक्टर ने परिजनों से मुलाकात कर दिया सुरक्षा का आश्वासन

नक्सलियों ने की थी हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,  16 जनवरी।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा गुरुवार को घोर नक्सली क्षेत्र मदनवाड़ा के कलवर गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद एवं सुरक्षा का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कलवर निवासी रामजी गावड़े की विगत दिनों नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।

कलेक्टर सिन्हा उनके घर पहुंचे और उनकी पत्नी,  बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि तत्काल देने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के शिक्षा के लिए प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की जाएगी।

कलेक्टर ने पीडि़त परिवार कि हर संभव सहायता और सुरक्षा का आश्वासन दिया। उनके खेत को भूमि सुधार कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी परिवार का लगातार कांउसलिंग कर सुरक्षा प्रदान करें। पीडि़त परिवार में पत्नी सहित बेटा और बेटी है। प्रशासन द्वारा पीडि़त परिवार की पूरी सहायता की जाएगी तथा अधिकारियों द्वारा लगातार परिवार का काउंसलिंग किया जाएगा।

इस दौरान जनपद सीईओ डीडी मंडले,  तहसीलदार मनोज रावत, नायब तहसीलदार सृजल साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news