बेमेतरा

विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प
16-Jan-2022 6:16 PM
विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प

बेमेतरा, 16 जनवरी।  स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राजधानी रायपुर स्थित स्वदेशी भवन में स्वावलम्बी भारत अभियान पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस दौरान स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनो ने स्वामी के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रदेश प्रान्त संयोजक मोहन पवार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने संसार को आध्यात्म का पाठ पढ़ाया है, जो आज भी हमारा मार्गदर्शन करता है। अपने अनमोल विचारों से युवाओं को बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। आज भी उनके विचारों को लोग आत्मसात करके सफलता की नई कहानियां लिख रहे हैं।

 छत्तीसगढ़ के प्रान्त संयोजक मोहन पवार, अखिल भारतीय सह महिला प्रमुख डा. शीला शर्मा,  प्रान्त संपर्क प्रमुख सुब्रत चाकी, जीआर जगत, तृप्ति चौहान, विकास टांडेकर, विष्णु वर्मा, धर्मेंद्र कौशिक उपस्थित रहे।

बताया गया कि स्वदेशी जागरण मंच की 15वी राष्ट्रीय सभा ग्वालियर मध्यप्रदेश में 25 व 26 दिसम्बर को हुई थी । जिसमें भारत के वैश्विक नीतियों पर चर्चा हुई।  लगभग 30 वर्षो की वैश्विक नीतियों से अत्यंत सकल घरेलु उत्पाद की वृद्धि तो हुई है, किन्तु रोजगार के अवसर अनुपातिक रूप से निर्मित नहीं हुए।  इसलिए इस अवधि को जीडीपी संवृद्धि भी कहा गया, जब तक देश पूर्ण रोजगार युक्त नहीं होता। वह पूर्ण स्वावलम्बन व वैश्विक मार्गदर्शक के अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news