राजनांदगांव

सांसद के अनुमोदन से पांच वर्ष पुराने सडक़ों का जीर्णोद्धार
16-Jan-2022 6:21 PM
सांसद के अनुमोदन से पांच वर्ष पुराने सडक़ों का जीर्णोद्धार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी।
सांसद संतोष पांडेय निरंतर पत्राचार और अनुमोदन उपरांत राजनांदगांव जिले के जीर्ण-शीर्ण व मरम्मत योग्य सडक़ों के नवीनीकरण की राशि प्राप्त कर ली है। उनमें से अनेक सडक़ों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण होकर कार्य आरंभ की स्थिति में है। जबकि शेष सडक़ों की टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है।

सांसद ने बताया कि देश, प्रदेश व स्थानीय स्तर की आर्थिक रीढ़ क्षेत्र की सडक़ें ही होती है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ों के जनक स्व.अटल बिहारी वाजपेई के सिद्धांतों का अनुशरण करते सडक़ों की स्वीकृति के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।

सांसद के अनुसार नवीनीकरण की सडक़ें छुईखदान विखं के विचारपुर से जंगलपुर लं. 4.94 किमी, शाखा चौक से कोर्रय लं. 3 किमी, बुंदेली से नवागांव लोधी लं. 1.98 किमी, टी-2 से हनईबन लं. 1.30 किमी, मरदकठेरा से गर्रा लं. 0.47 किमी, टी-1 से इरिमकसा लं. 1.15 किमी, दनिया से चारभाटा लं. 1.51 किमी, बुढासागर से मुंडाटोला लं. 5.95 किमी, लिमो से खौढ़ा लं. 4.75 किमी, आरकेपी से ठन्नडर लं. 2 किमी, उदयपुर से सूराडबरी लं. 4.50 किमी, टी-2 से जगमडवा लं. 2.53 किमी, आरकेपी से धोधा लं. 1.70 किमी, लिंक रोड से भोथी लं. 2.47 किमी, आमगांव से बिडौरी लं. 1.20 किमी, छुईखदान से कानिमेरा लं. 4.50 किमी, आरकेपी से संडी लं. 3.50 किमी, टी-1 से रायमडवा लं. 1.27 किमी, आरकेपी से कटंगी लं. 3.80 किमी, जामगांव से समनापुर लं. 3.50 किमी, आरकेपी से नदिया लं. 1.30 किमी, खैरागढ़ विखं के टी2 से पेटी लं. 3.30 किमी, पेटी से घुमर्रा लं. 2.57 किमी, टी-1 से बडगड लं. 3.20 किमी, टी-1 से भीमपुरी लं. 4.29 किमी, डीकेजी से बघमर्रा लं. 4.77 किमी, मंडला से केराबोरी लं. 1.23 किमी, कुकुरमुडा से गोदरी लं. 2.96 किमी, सोनभट्टा से मुडभदुर लं. 3.05 किमी, टेकापारखुर्द से गाडाघाट लं. 3.22 किमी, टी-4 से तिलईभाट लं. 1.20 किमी, मरकाटोला से तुलसीपुर लं. 4.26 किमी, चिचोला से मदनपुर लं. 3.29 किमी, भरदाकला से घनीखूंटा लं. 0.95 किमी, टी-7 से झीकादाह लं. 1.90 किमी, करेला से जगन्नाथपुर लं. 1.87 किमी, मुढ़ीपार से दैहान लं. 6.44 किमी, टी-4 से परसबोड, आरकेपी से कटंगीकला लं. 2.75 किमी, टी-1 से सिवनी लं. 1.60 किमी, टी-3 से भरदाकला लं. 3.70 किमी, पटेवा से दर्रा लं. 1.70 किमी, राजनांदगांव विखं के स्टेट हाईवे से कौहाकूढ़ा लं. 0.91 किमी, डुमरढीह कला से बुंदेली कला लं. 3.67 किमी, मुरमुंदा से जराही लं. 1.65 किमी, स्टेट हाईवे से कलकसा लं. 1.50 किमी, भटगांव से टुरीपार लं. 2.06 किमी, खपरीकला से मकरनपुर लं. 1.87 किमी, टी-1 से चंवरढाल लं. 3.20 किमी, महरूमखुर्द से भरदाखुर्द लं. 2.13 किमी, धौराभाटा से बुंदेलीकला लं. 1.40 किमी, स्टेट हाईवे से ढाबा लं. 1.20 किमी, तुमडीलेवा से ककरेला लं. 3.73 किमी, परसबोड से बिहावबोड लं. 3.54 किमी, स्टेट हाईवे से अचानकपुर भाटापारा लं. 5.80 किमी, बोरी से जराही लं. 8.50 किमी नवीनीकरण स्वीकृत के लिए मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल, निजाम मांडवी, प्रेम नारायण चंद्राकर, नुनकरण साहू, बिसेसर साहू, जागेश्वर साहू, रोहित चंद्राकर तथा सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह सहित कार्यकर्ताओं ने सांसद का आभार व्यक्त किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news