रायगढ़

5 दुपहिया के साथ युवक गिरफ्तार
16-Jan-2022 6:26 PM
5 दुपहिया के साथ युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 16 जनवरी। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाईक चोरी में सक्रिय एक व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की 5 बाईक बरामद की है।

शनिवार को थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में संदिग्धों की धरपकड़ की जा रही थी कि मुखबिर द्वारा टीआई मनीष नागर को सूचना दिया कि एक व्यक्ति चोरी का मोटर साइकिल बिक्री करने हेतु केवड़ावाड़ी चौक के आसपास घूम रहा है। सूचना पर स्टाफ को कार्रवाई के लिए रवाना कर टीआई नागर गवाहों के साथ मुखबीर के बताए स्थान केवड़ाबाडी जोहल पैलेस होटल के पास पहुंचकर संदेही की घेराबंदी किया गया। जहां एक व्यक्ति मोटर साइकिल के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा गया नाम पूछने पर अपना नाम भोले शंकर कैवर्त्य (30) निवासी डभरा थाना डबरा जिला जांजगीर चांपा का रहने वाला बताया जिसके पास से एक काला आसमानी रंग का हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 13 व्ही 1708 मिला। संदेही से गाड़ी के कागजात की मांग करने में गोलमोल जवाब दिया जिसे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर वाहन को गत 13 जनवरी को संजय मार्केट हटरी से चोरी करना बताया। जिस पर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। आरोपी से पूछताछ में अपने मेमोरेंडम कथन पर अपने कथन में बताया कि 20-25 दिन पूर्व मिलूपारा तमनार से एक प्लेटिना मोटर साइकिल सीजी 11 बी 2301, राजपुर लैलूंगा से हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 14 एमए  5054 एवं 2 माह पूर्व कमला नेहरू पार्क चक्रधरनगर से हीरो हौंडा स्प्लेंडर बिना नंबर का एवं 2 माह पूर्व एक्टिवा मैरून रंग सीजी 13 यूबी -468 को सोनियानगर से चोरी कर टपरंगा के ईट भट्टा के पास मकान में छिपा कर रखना बताया।

आरोपी के निशानदेही पर एक स्कुटी, चार बाइक कुल पांच दुपहिया वाहन कीमती 1,15,000 का जब्त कर आरोपी भोलेशंकर कैवर्त्य पर धारा 41(1़4) 379 की कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news