महासमुन्द

जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, कल फिर मिले 48 संक्रमित
16-Jan-2022 6:28 PM
जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, कल फिर मिले 48 संक्रमित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 16 जनवरी। कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के लोग अब भी सतर्कता नहीं बरत रहे हैं। मास्क, सैनिटाइजर और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कई लोग नहीं कर रहे हैं। लोगों की लापरवाही अब पर भारी कोरोना भारी पड़ रही है। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा प्रत्येक दिन बढ़ता जा रहा है। कल मिले 48 संक्रमितों समेत पिछले नौ दिनों के भीतर जिले में 145 मरीज सामने आ चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले चार माह में सबसे अधिक है। राहत की बात है कि अब तक किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन इतने कम दिनों में मरीजों की संख्या बढऩा खतरे की ओर संकेत कर रहा है।

स्वास्थ्य विभाग से जारी मीडिया बुलेटिन रिपोर्ट के अनुसार चार दिसंबर को जिले में मात्र सात संक्रमित ही थे जो होम आईसोलेशन में उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। इसके बाद 19 दिसंबर को जिले में एक भी संक्रमित नहीं थे। फिर 22 दिसंबर से नए मरीज सामने आने शुरू हुए। चार जनवरी को सात रोगी, पांच जनवरी को पांच, छह जनवरी को नौ इस प्रकार मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते हुए 14 जनवरी को डेढ सौ का आंकडा पार कर 158 पर पहुंच गई। जिले में आठ जनवरी की स्थिति में संक्रमण दर शून्य दशमलव सात फीसद था जो 14 जनवरी तक बढक़र चार दशमलव एक हो गया है। जिले में मास्क नहीं पहनने वाले 514 लोगों पर हुई कर्रावाई हुई है। उनसे कुल 37800 रुपये अर्थदंड वसूल किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news