दुर्ग

मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद विधायक वोरा ने पीडब्लूडी अफसरों की ली क्लास
16-Jan-2022 6:35 PM
मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद विधायक वोरा ने पीडब्लूडी अफसरों की ली क्लास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग,16 जनवरी। लगभग 64 करोड़ की लागत से जीई रोड के उन्नयन और सौंदर्यीकरण कार्य में लेटलतीफी की शिकायत मुख्यमंत्री से करने के बाद कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने पीडब्लूडी अफसरों समेत ठेका लेने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी को तलब किया। वोरा ने दो घंटे तक पीडब्लूडी अफसरों के साथ बैठक के अलावा भ्रमण करते हुए कार्य की प्रगति का जायजा भी लिया। वोरा ने साफ कहा कि जीई रोड का काम पूर्ण होने तक निर्माण कार्य बंद नहीं होना चाहिए, तीव्र गति से सभी काम पूरे किये जाएं।

निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। वोरा ने फिल्टर प्लांट के सामने गार्डन का निर्माण भी तत्काल शुरू करने के निर्देश दिये। वोरा ने पीडब्लूडी अफसरों से सवाल किया कि इतनी महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वयन करते समय नगर निगम और विद्युत कंपनी के समन्वय के बिना कैसे किया जा रहा हैघ् बैठक में चर्चा के दौरान पता चला कि कई स्थानों पर नगर निगम की पाइपलाइन के ऊपर पीडब्लूडी द्वारा ड्रेनेज सिस्टम बनाया जा रहा है। वोरा ने सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि जीई रोड पर पाइपलाइन के ऊपर कैसे बनाया जा सकता है। पूर्व में पीलिया और डायरिया से कई लोगों की मौत के बाद नालियों से होकर जाने वाली पाइपलाइन को हटाया गया था। अब पाइपलाइन के ऊपर से ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने से वही परिस्थितियां निर्मित होगी जिससे शहर में संक्रामक बीमारियां फैल सकती हैं। पीडब्लूडी के ईई एके श्रीवास ने कहा कि नगर निगम की पाइपलाइन के साथ ही होर्डिंग की शिफ्टिंग न होने के कारण काम रुक रहा है। इसके अलावा सीएसईबी द्वारा पोल शिफ्टिंग का काम भी नहीं किया जा रहा है।

 वोरा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि काम शुरू करने से पहले पूरी प्लानिंग क्यों नहीं की गई। वोरा ने कहा कि नगर निगम और पीडब्लूडी के अफसरों की संयुक्त बैठक आयोजित कर पूरी प्लानिंग कर ली जाए ताकि समन्वय के साथ काम पूरा किया जा सके। वोरा ने पोल शिफ्टिंग का काम कराने के लिए भी प्राथमिकता से पूरा करने कहा ताकि जीई रोड के सौंदर्यीकरण कार्य में किसी भी तरह की रुकावट न आ सके। बाद में वोरा ने फिल्टर प्लांट के सामने प्रस्तावित गार्डन का निरीक्षण किया।

जिला सहकारी बैंक के सामने पीडब्लूडी के ठेकेदार द्वारा फोड़ी गई पाइपलाइन का भी निरीक्षण किया। वोरा ने चर्च के सामने हो रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने कहा। विधायक वोरा की नाराजगी के बाद पीडब्लूडी के ईई एके श्रीवास ने कहा कि फिल्टर प्लांट के सामने गार्डन का निर्माण तत्काल शुरू किया जाएगा। ड्रेनेज सिस्टम, सडक़ चौड़ीकरण कार्य और चौक.चौराहों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी तेजी से पूरा कराया जाएगा। अगले 6 माह में सभी कार्य पूरे कर लिये जाएंगे। चर्चा के दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजय मिश्रा, सुमीत वोरा भी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news