बालोद

युवा प्रतिभागी हुए सम्मानित
16-Jan-2022 6:42 PM
युवा प्रतिभागी हुए सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 16 जनवरी। अमृत महोत्सव पर बालोद जिले के ऐसे 75 युवा का सम्मान स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कई संस्थानों की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन कर युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर शासकीय नैमीचंद जैन महाविद्यालय दल्लीराजहरा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेवयिका कल्पना बम्बोड़े को सम्मानित किया गया।

 उन्होंने कोरोना काल में अपनी चिंता न करते हुऐ घर से निकालकर लोगों की व समाज कि नि: स्वार्थ भावना से सेवा कि कोविड टीकाकरण व रक्तदान के कार्य में अपना विशेष योगदान दिया। विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं के समर्पण सेवा के क्षेत्र में काम कर रहे युवाओं को सम्मान के साथ महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं को सम्मानित किया।

वक्ता पंकज चौधरी ने युवाओं पर अपने विचारों को रखते महापुरुषों की जीवनी और वर्तमान परिदृश्य में युवाओं की भूमिका समाज पर विषय पर प्रकाश डाला। युवाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाओं से धनी बच्चों को सम्मानित श्रेष्ठ युवा खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।

कोरोना गाईड लाईन देखते हुए 30 युवाओं का सम्मान किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षिका पुष्पा चौधरी, शिक्षिका चंद्रहास साहू, युवा सामाजिक कार्यकर्ता कविता गेन्ड्रे, टिकरी के उपसरपंच अशोक मंडाले, किसान नेता रोमन सोनकर, युवा नेतृत्व पंकज चौधरी, कार्यक्रम के निदेशक कौशल गजेंन्द्र, मुख्य प्रबंधन वामन साहू उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news